हमारे देश के जाने-माने अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार वैसे तो लाईमलाईट से कोसों दूर रहते हैं परंतु इसके बावजूद भी अंबानी परिवार के सदस्य किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में आ ही जाते हैं| वही इन दिनों अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य और अंबानी परिवार के राजकुमार पृथ्वी अंबानी खूब सुर्खियों में बने हुए हैं दरअसल मुकेश अंबानी के पोते और आकाश अंबानी – श्लोका के बेटे पृथ्वी 1 साल के हो चुके हैं और अब अंबानी परिवार के राजकुमार ने स्कूल में अपना पहला कदम रख दिया है|
आपको बता दें पृथ्वी अंबानी बीते 15 मार्च 2022 को पहले दिन स्कूल गए थे और पृथ्वी अंबानी की उनकी मां श्लोका अंबानी के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है| बता दे मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वीराज अंबानी का एडमिशन सनफ्लावर नर्सरी स्कूल में हुआ है जहां पर पहली बार उन्हें स्पॉट किया गया है |
पृथ्वी अंबानी का पहले दिन स्कूल जाना पूरे अंबानी परिवार के लिए गर्व का पल रहा और इस दौरान प्रीति अंबानी को उनके मम्मी श्लोका और पापा आकाश अंबानी के साथ स्कूल आये और अंबानी परिवार के राजकुमार पृथ्वी अंबानी ने इस दौरान अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया |
इन तस्वीरों में श्लोका अपने लाडले बेटे पृथ्वी अंबानी को गोद में ली हुई नजर आ रही है और इस दौरान श्लोका अंबानी वाइट कलर की शर्ट और अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए नजर आ रही है | पृथ्वी अंबानी इस दौरान ऑरेंज और वाइट आउटफिट में बहुत क्यूट नजर आए और वही सिर्फ स्कूल के बाहर से ही नहीं बल्कि स्कूल के अंदर से भी पृथ्वी अंबानी की एक बेहद ही क्यूट तस्वीर सामने आई है जिसमें पृथ्वी अंबानी ब्लैक बोर्ड के सामने बैठे हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं|
मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी की स्कूल से जो पहली तस्वीर सामने आई है उस तस्वीर में पृथ्वी अंबानी के क्यूटनेस देखते ही बन रही हैं और वह क्लास रूम में बैठे हुए स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं| सोशल मीडिया पर इन दिनों पृथ्वी अंबानी की स्कूल के पहले दिन वाली तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है और हर कोई अंबानी परिवार के शहजादे पृथ्वी अंबानी पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहा है|
गौरतलब है कि जिस स्कूल में मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी का एडमिशन हुआ है उसका नाम सनफ्लावर नर्सरी स्कूल है जो कि मुंबई के मालाबार हिल में स्थित है| आपको बता दें यह वही नर्सरी स्कूल है जहां पर पृथ्वी अंबानी के माता-पिता आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी|
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी 9 मार्च 2019 को श्लोका मेहता के साथ बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई थी और इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी| आकाश अंबानी और स्लोका की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं और वही शादी के डेढ़ साल बाद 10 दिसंबर साल 2020 में आकाश और श्लोका ने पृथ्वी अंबानी के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था और अपने दादा बनने की खुशखबरी मुकेश अंबानी ने अपने पोते पृथ्वी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर दुनिया को दी थी | ही पिछले साल 10 दिसंबर 2021 को आकाश अंबानी श्लोका के बेटे पृथ्वी अंबानी पूरे 1 साल के हो चुके हैं और अंबानी परिवार ने पृथ्वी अंबानी का जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया था |