मुंबई के पॉश इलाके में स्थित करण जौहर का ये आशियाना किसी जन्नत से कम नहीं लगता ,देखें इनके घर की एक शानदार झलक

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर हाल ही में अपना 48 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किये है और  48 साल की उम्र में भी करण जौहर दिखने में बेहद ही फिट  और हैंडसम नजर आते हैं और वो  सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और आए दिन अपनी और अपने परिवार की बेहतरीन तस्वीरें  और वीडियोस साझा करते रहते हैं और इन तस्वीरों में करण जौहर के खूबसूरत और आलीशान घर की झलक भी देखने को मिलती है  |

 

बता दे करण जौहर का घर उनकी फिल्मो के सेट की तरह ही  बेहद ही भव्य और आलीशान नजर आता है और करण जौहर का घर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज का अड्डा भी कहा जाता है क्योंकि इनके घर पर हमेशा ही बॉलीवुड सितारों का आना जाना लगा रहता है और  करण जौहर के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनके घर की तमाम  खूबसूरत तस्वीरें मौजूद है|

 

आपको बता दें करण जौहर का घर मुंबई के कारटर रोड पर स्थिति है और इनके घर से  समंदर का नजारा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है और अपने इस सी  फेसिंग अपार्टमेंट में करण जौहर अपनी मां हीरू और दो बच्चों के साथ रहते है |

 

गौरतलब है कि करण जौहर के घर के कुछ हिस्से का डिजाइनिंग बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है और इनके घर का  इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत और आलीशान नजर आता है|

 

बता दें करण जौहर ने  अपने घर के टेरेस  को नया   और खूबसूरत लुक देने के लिए  वहां पर एक नर्सरी बनवाई है और इस वजह से इनके घर की छत बहुत ही खूबसूरत नजर आती है इसके अलावा टेरेस  एरिया में  करण जौहर ने लाइटिंग की भी काफी अच्छी व्यवस्था करवाई है इनके घर की छत पर काफी सारे लैम्प्स लगे है जो की इनके टेरेस को बेहद ही रॉयल लुक देते है |

करण जौहर के घर का बेडरूम एरिया बेहद ही खुबसूरत और लैविश है  जहां पर रखा हुआ किंग साइज बेडबेहद ही  लग्जरियस लगता है और काफी भव्य स्पेस में बना यह बेडरूम बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है|

 

करण जौहर ने अपने घर में एक बेहद ही खूबसूरत क्लोसेट बनवाया है  जोकि  इनके घर की सबसे आकर्षक जगह है और  यहां पर सब के लिए स्पेसिफिक स्पेस बना हुआ है जोकि मैनेज्ड तरीके से बैग , शूज, और बाकी   एक्सेसरीज रखने के लिए बनाई गई है| करण जौहर के घर का बाथरूम एरिया भी बेहद ही मॉडर्न एमेनिटीज से लैस है और इनके बाथरूम का ब्लैक अटायर भी बेहद शानदार है |

करण जौहर के घर का डायनिंग एरिया भी बेहद ही खूबसूरत और भव्य है जहाँ की लैविश फर्निशिंग और सिस्टमैटिक इनफ्रास्ट्रक्चर इनके  डायनिंग एरिया को बेहद ही रॉयल लुक देता है| करण जौहर के घर में वुडन की फ्लोरिंग की गई है जोकि इनके घर को एक लग्जरियस लुक भी देता है |

करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही का कमरा भी  बहुत खूबसूरत है और इनके घर के वाल पर  कार्टून पिक्चर्स लगी है  और काफी सारे खिलौने भी रखे हुए हैं |बता दे करण जौहर ने अपने घर के हर कोने को बेहद ही खूबसूरती से सजाया है और इनका घर दिखने में बेहद ही मॉडर्न और लग्जरियस है |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड