मात्र 1 रुपये में हुई ये शादी बनी सबसे बड़ी मिसाल, दुल्हे ने इस कारण 4 करोड़ रकम दहेज लेने से किया साफ इनकार

बॉलीवुड सितारे हो या आम जनता शादी का माहौल हर जगह खुशियां भर देता है। शादी के खास मौके पर घरों में बड़ी धूम-धाम देखने को मिलती है। इसमें सबसे महंगी शादियां अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बन जाती हैं। बात अगर शादी की करें तो इसका दहेज से गहरा नाता जुड़ा है। कई जगह तो ऐसी हैं जहां दहेज के कारण लड़कियों को अपनी आहुति तक देनी पड़ती है। आजकल के दौर में दहेज एक आम बात है, ना जाने इसकी बलि कितनी लड़कियां चढ़ती हैं। कई लड़कियां इससे परेशान होकर अपनी जान तक दे देती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे खास जो पूरे देश के लिए एक बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है।

मात्र 1 रुपये में हुई शादी

दरअसल, हरियाणा से एक ऐसी शादी सामने आ रही है जिसकी जितनी तारीफ करो उतनी कम है। लोग उस शादी की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस शादी में दुल्हे ने एक ऐसी मांग रखी जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हालांकि समाज को ऐसे मामलों पर खास सोच विचार करना चाहिए। असल में यह शादी मात्र 1 रुपये में की गई है। खास बात तो यह है कि इस शादी में किसी भी तरह का कोई फालतू खर्च तक नहीं किया गया।

इस शादी में दुल्हा अपने परिवार सहित कुछ खास करीबी दोस्तों के साथ बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा था। उन्होंने बिना किसी दहेज और नगदी लिए बगैर शादी की सारी रस्में अदा कीं। इस शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ये शादी ना सिर्फ देश बल्कि विदेश वालों के लिए भी बड़ी मिसाल बनी है। इस शादीशुदा दंपत्ती को विदेश से भी बधाइयां मिल रही हैं।

दुल्हे ने रखी थी ये शर्त

हरियाणा के सिरसा स्थित आदमपुर इलाके में हुई इस शादी ने समाज वालों को एक बड़ा संदेश दिया। दूल्हे बलेंद्र ने शादी से पहले शर्त रखी थी कि विवाह होने के बाद न ही उन्हें दहेज़ चाहिए और न ही किसी प्रकार की कोई रस्म। उन्होंने हर तरह का फिजूल खर्च करने से लड़की वालों को साफ मना किया था। दुल्हे ने तो यह तक कह दिया था कि उन्होंने अपनी लड़की दे दी यही बहुत बड़ी बात है।

लड़की वाले देने वाले थे 4 करोड़

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि लड़की वाले दुल्हे के परिवार को 4 करोड़ रुपए दहेज देने के लिए तैयार थे। दुल्हन कांता और उनका परिवार आखिर में लड़के की बात से सहमत हो गया था। इसके बाद दुल्हे ने भेंट के रूप में 1 रुपया और नारियल स्वीकार कर लिया था। इसके बाद वह आराम से शादी संपन्न कर दुल्हन को अपने साथ लेकर रवाना हो गए। लड़के और उसके परिवार वालों की आस-पास के लोगों ने भी खूब सराहना की। ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि अगर ऐसी पहल हर जगह हो तो कोई भी लड़की कभी दहेज की बलि नहीं चढ़ेगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड