अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर स्मिता पाटिल से की राज बब्बर ने दूसरी शादी, लेकिन बाद में स्मिता भी नहीं…

हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता व राजनेता राज बब्बर आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। 69 साल के अभिनेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। राज बब्बर उन अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने हिन्दी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से भरपूर एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में सिनेमा जगत को दीं। आज फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है।

बचपन से थी अभिनय में रुचि

राज बब्बर ने फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब प्रभावित किया। अपने दम पर सिनेमा जगत में अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता राज बब्बर का जन्म 23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में हुआ। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से एक्टिंग कोर्स किया है। इसके बाद राज बब्बर ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी रखने वाले राज बब्बर अपने फिल्मी करियर में खूब सफलता हासिल की। वह करीब 150 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रहीं।

लव लाइफ को लेकर बटोरी सुर्खियां

दिग्गज अभिनेता राज बब्बर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। बात अगर उनकी लव लाइफ की करें तो उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ राज बब्बर का नाम जुड़ा। उन्होंने दो बार शादी रचाई। जिसमें पहली शादी नादिरा जहीर संग हुई। उनसे उनके दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हुए। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल संग रचाई। बता दें कि स्मिता संग शादी से पहले उन्होंने पत्नी नादिरा को तलाक नहीं दिया था। हालांकि दूसरी पत्नी संग भी उनका सफर ज्यादा दूर तक नहीं चल सका।

दरअसल, बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद 13 दिसंबर, 1986 को स्मिता ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। स्मिता ने महज 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक बेटे को जन्म देने के बाद कॉम्प्लिकेशन के चलते स्मिता की जान चली गई थी।

प्रतीक पिता से हो गए थे नाराज

वहीं, मां स्मिता के निधन के बाद प्रतीक बब्बर के दिल में अचानक अपने पिता राज बब्बर के लिए नाराजगी पैदा हो गई थी। दरअसल, लोगों से अपने माता-पिता को लेकर कई तरह की बातें सुनने के बाद उनके दिल में नाराजगी पैदा हो गई थी। बात तो यहां तक पहुंच गई थी कि प्रतीक ने अपने नाम के पीछे से अपना सरनेम भी हटा दिया था। हालांकि कुछ वक्त के बाद उनकी नाराजगी खत्म भी हो गई थी।
वहीं आज प्रतीक बब्बर अपनी सौतेली मां नादिरा बब्बर और अपने भाई बहनों के साथ बेहद खुश हैं। इसके अलावा वह अपने पिता राज बब्बर के भी बेहद करीब हो गए हैं। प्रतीक बब्बर अक्सर अपनी मां की तस्वीरे शेयर करते रहते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड