सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्मों में आई थी काजोल, एक्ट्रेस की बेटी होते हुए भी….

सिनेमा जगत में अभिनेत्री काजोल ने अपने शानदार अभिनय और खूबसूरत अंदाज से अलग पहचान बनाई। काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए कई पुरस्कार भी प्राप्त किए। काजोल उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने शादी करने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को सक्रिय रखा। आज भी काजोल का जलवा दर्शकों को अपना दीवाना बनाता है। काजोल ने सिनेमा जगत के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया, इस दौरान उनकी जोड़ी बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ खूब पसंद की गई। हर फिल्म में शाहरुख और काजोल की लव केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला। आज हम आपको बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी और अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

बचपन और फिल्मी करियर

काजोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में की थी। काजोल की एक छोटी बहन अभिनेत्री तनीषा है। तनीषा को बहन और मां के मुकाबले बड़ा मुकाम हासिल नहीं हुआ। काजोल बचपन से ही जिद्दी स्वभाव की रही है। बचपन से ही वो जिस बात को ठान लेती थीं उसे पूरा करके ही रहती थीं। वह अपने माता-पिता से अपनी बात मनवाने के लिए उनकी नाक में दम कर देती थीं। इस बात का खुलासा खुद काजोल ने एक खास इंटरव्यू के दौरान किया था।

एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेखुदी’ से साल 1992 में आई की थी। इसके बाद काजोल कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, दिलवाले और तानाजी सहित कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। बता दें कि हिन्दी के अलावा काजोल तमिल फिल्म ‘Minsaara Kannavu’ में प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी के साथ काम करते हुए भी नजर आ चुकी हैं।

हर किरदार में परफेक्ट

काजोल ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए। फिल्म गुप्त में निभाया गया खलनायिका और माई नेम इज खान में निभाया गया किरदार उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों में काजोल बेहद सीरियस भूमिका में नजर आई थी। बता दें कि काजोल को फिल्म कुछ कुछ होता, कभी खुशी कभी गम, फना, माई नेम इज खान के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है। फिल्म गुप्त में नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ खलनायिका का पुरस्कार मिला था। इतना ही नहीं काजोल को साल 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

शादी शुदा जिंदगी

काजोल ने बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन के साथ साल 1999 में शादी रचाई। बता दें कि शादी से पहले काजोल और अजय ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। फिर आखिर में परिवार की सहमति के साथ सात फेरे लिए। अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की शानदार जोड़ियों में से एक है। इन दोनों कलाकारों के बच्चे बेटी न्यासा और बेटे युग हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड