कभी राज कपूर में गैराज में रहा करता था अनिल कपूर का खानदान, लेकिन इस फिल्म ने पलट कर रख दी थी किस्मत

बॉलीवुड लखन यानी अनिल कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने सिने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अनिल कपूर उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं जो 64 साल की उम्र में भी 30 के नजर आते हैं। आज अनिल कपूर ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी मशहूर हैं। अनिल कपूर ने आज जो सफल मुकाम हासिल किया है वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आज हम आपको अनिल कपूर के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताएंगे खास।

अनिल का परिवार और करियर

शायद आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि जब अनिल कपूर परिवार के साथ पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें राज कपूर के गैराज में रहकर अपना गुजारा करना पड़ा था। हालांकि बाद में उनके परिवार ने मिडिल क्लास इलाके में एक कमरा किराए पर ले लिया था। अनिल कपूर को उनके पिता सुरेंद्र कपूर की कड़ी मेहनत के बाद अच्छी जिंदगी मिल सकी। बता दें कि अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर एक फिल्म निर्देशक थे।

फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण अनिल की दिलचस्पी फिल्मों में ही थी। उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1980 में तेलुगु फिल्म ‘वामसा व्रुक्षम’ से की थी। हालांकि, इससे पहले अनिल उमेश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हमारे-तुम्हारे’ में सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए नजर आए थे।

लव लाइफ

अभिनेता अनिल कपूर जिस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे उस वक्त उनकी मुलाकात मशहूर मॉडल सुनीता से हुई। अनिल मॉडल सुनीता को देखते ही उनके ऊपर अपना दिल हार बैठे थे। वह उनके करीब आना चाहते थे लेकिन उस वक्त सुनीता के पास जाने का कोई जरिया नहीं था। फिर क्या था दोस्तों के कारण अनिल को सुनीता का फोन नंबर मिला और उनकी बातचीत शुरु हो गई।

इस बीच एक बार अनिल ने हिम्मत जुटा सुनीता के सामने डेट पर चलने का प्रस्ताव रखा। जिसे मॉडल ने बेझिझक स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों बस और टैक्सी से घूमने जाने लगे। सुनीता फेमस मॉडल होने के बावजूद भी अनिल के साथ ऐसे सफर किया करती थीं। अनिल अभी स्ट्रगल कर रहे थे इसलिए सुनीता ही अनिल का पूरा खर्च उठाती थीं। आखिर में एक वक्त ऐसा आया जब अनिल ने उन्हें प्रपोज कर दिया और बात शादी तक पहुंच गई।

ऐसे पलटी किस्मत

इस दौरान अनिल को फिल्मों के ऑफर मिलने शुरु हो गए थे। उन्हें साल 1984 में आई फिल्म ‘मशाल’ से खूब सफलता मिली। इसके बाद दोनों का परिवार भी उनकी शादी के लिए तैयार हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 19 मई, 1984 को सात फेरे ले लिए थे। शादी के बाद सुनीता और अनिल ने मिलकर एक-दूसरे का खूब साथ दिया। उन्होंने मॉडलिंग छोड़ घर परिवार की जिम्मेदारियां संभाली। आज वह अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड