भारत में रहने वाले लोगों की अक्सर आदत होती है कि वह भारतीय चीजों को कम आंकते हैं। लेकिन भारत में भी ऐसी चीजें हैं जो विदेशी चीजों को टक्कर देती है। भारत का आर्किटेक्ट दुनिया भर में मशहूर है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं। हम आपके लिए जयपुर के दिल कहे जाने वाले हैं सिटी पार्क के बारे में बताएंगे। उस स्थान पर किसी वक्त पर डंपिंग यार्ड हुआ करता था। वहां आज एक शानदार सिटी पार्क बना हुआ है। गौरतलब है कि इस पार्क को देखने वाले कह रहे हैं कि यह किसी विदेशी पर्यटन स्थल से कम नहीं है। इस पार्क को बने हुए 1 साल का समय भी नहीं हुआ है और यह जयपुर रहवासियों के लिए सबसे मशहूर जगह बन चुका है।
आपको बता दें कि इस पार्क को हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर तैयार किया गया है। सेंट्रल पार्क के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है। आपको बता दें कि मानसरोवर में बने इस पार्क के पहले फेज में हॉर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि का निर्माण कराया गया है, जबकि दूसरे फेज में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वायर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनीकल गार्डन, अपर लेक (वॉटर बॉडी), पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि इस पार्क का आकर्षण यहां पर बना हुआ है एंटी प्लाजा है। यहां पर एक वाटर बॉडी भी बनाई गई है। इस पार्क में 17 स्कल्पचर के साथ चिल्ड्रन प्ले एरिया भी तैयार किया गया है। जिसमें केवल बच्चों को खेलने की इजाजत दी गई है।
गौरतलब है कि पार्क में लोगों को मॉर्निंग वॉक करने के लिए लगभग 3:30 किलोमीटर का वाकिंग जोगिंग ट्रैक भी तैयार किया गया है। जिसकी किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए हैं। यानी कि घूमते समय आपको मंद मंद आवाज में म्यूजिक भी सुनाई देगा। ज्ञात हो कि यह पार्क करीब 52 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इस पार्क के बनने से मानसरोवर एवं इसके आसपास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को अब साफ हवा मिल रही है। इसके साथ ही पार्क में 32 विभिन्न प्रजातियों के 25000 फूलदार और फलदार पौधे हैं और लगभग 40,000 फुलवारी लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े पार्क में राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र है। ये राजस्थान का अभी तक का सबसे ऊँचा राष्ट्रिय ध्वज है। पार्क में कई स्कल्पचर्स भी है,जो लोगों को काफी आकर्षित करते है। यहां एवाकाडो, आम, अमरूद और जामुन के पेड़ लगाए गए हैं। इस पार्क को ऑक्सीजन हब बनाने के लिए बड़ी संख्या में बांस, नीम के पेड़ भी है। पार्क बनने के बाद से ही यहां रोज तकरीबन 5000 से ज्यादा लोग घूमने के लिए आते है। पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए हर समय लोगों का आना जाना यहाँ लगा रहता हैं। यह वीकेंड्स में घूमने के लिए तो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इन सबको देखते हुए अब बच्चों और बुजर्गों के लिए गोल्फ कोर्ट शुरू की जा चुकी हैं।