इस कारन ख़त्म हुआ गोविंदा का फिल्मी करियर

बॉलीवुड में अब तक एक से बढ़कर एक अभिनेता आए और गए और आर अभिनेता अपनी एक्टिंग और अपने एक अलग अंदाज से लोगों को एंटरटेन करते रहे और लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाते रहे। बॉलीवुड में 90 का दौर बेहद अहम था, क्योंकि इस दौरान कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के बच्चे और कई नए आर्टिस्ट इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौर में एक और नाम था अभिनेता गोविंदा का। गोविंदा किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते थे लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने खुद को उस समय का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता साबित किया। 1990 से लेकर 2000 का एक ऐसा समय था जहां टीवी से लेकर सिनेमा स्क्रीन तक हर तरफ सिर्फ गोविंदा का ही जादू चलता था। कहा जाता है कि गोविंदा अपने समय में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन तक को टक्कर देते थे।

गौरतलब है कि इतना चमकता हुआ सितारा होने के बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनसे सब कुछ अचानक छीन गया। एक समय ऐसा भी आया जब मेकर्स ने उन्हें फिल्में ऑफर करना ही बंद कर दिया। आपको बता दें कि गोविंदा को बॉलीवुड इंडस्ट्री का डांसिंग किंग कहा जाता है। आज के समय में भी उनका नाम इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में शुमार होता है। गोविंदा ने अपने करियर में लगभग हर बड़े निर्माता और निर्देशक के साथ फिल्मों में काम किया। मगर ऐसा क्या हुआ जो सबसे ज्यादा फिल्में कर चुके गोविंदा की सिर्फ एक गलती ने उनका पूरा करियर खराब कर दिया। वर्ष 1986 में फिल्म इल्जाम से अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाले गोविंदा हर किसी के दिल पर राज करते थे।

आपको बता दें कि, उनकी एक गलती ने उनका सब कुछ छीन लिया। उन्होंने ऐसा भी समय देखा है जब उन्हें फिल्मे मिलना बंद हो गई। गोविंदा के दोस्त टीनू जी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर को लेकर कई खुलासे किये थे। उन्होंने बताया कि गोविंदा का करियर नीचे गया जिसका कारण वह खुद ही थे। उन्होंने बताया कि गोविंदा प्रोफेशनल नहीं थे। इसी वजह से उनका ग्राफ नीचे चलता गया। गोविंद सेट पर घंटों देर से पहुंचे थे। इसकी वजह से उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा। मगर उनकी इस बात पर गोविंदा का रिएक्शन कुछ और था ।

अभिनेता गोविंदा ने एक बार गुस्सा जाहिर करते बताया था कि कैसे लोगों ने गुट बनाकर उनके लिए जाल बिछाया। अपने इंटरव्यू के दौरान टीनू जी ने बताया कि गोविंदा फिल्मों में सिर्फ लीड रोल ही करना चाहते थे। इसी वजह से कई बार उन्होंने साइड रोल के ऑफर को भी मना कर दिया। इसी वजह से धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया। आपको बता दें कि गोविंदा ने ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘बड़े मिया छोटे मिया’, ‘दूल्हे राजा’, ‘हम’, ‘पार्टनर’ और ‘कुली नंबर वन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया हैं। फिलहाल आज के समय में गोविंदा फिल्मों से दूर है वह आये दिन किसी न किसी रियलिटी शो में शिरकत करने नज़र आते हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड