भारत में क्रिकेट का क्या दर्जा है यह तो किसी को बताने की जरूरत नहीं है। यहां क्रिकेट को पूजा जाता है और भारतीय खिलाड़ियों को किसी देवी देवता की तरह सम्मान दिया जाता है। भारत में कई एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने देश में क्रिकेट के रुतबे को तो बढ़ाया है साथ ही क्रिकेट में अपना अमूल्य योगदान भी दिया है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं भारत के स्टार क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बारे में।
रविंद्र जडेजा इस समय भारत के न सिर्फ अव्वल ऑलराउंडर है बल्कि भारत के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी है। वह अकेले अपने दम पर किसी भी मैच का रुख बदल देते हैं। उनकी इसी काबिलियत के चलते उन्हें सर रविंद्र जडेजा के नाम से पुकारा जाता है। आज हम इस आर्टिकल में रविंद्र जडेजा की निजी लाइफ के बारे में बात करने वाले हैं।
रविंद्र जडेजा की निजी लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने रीवाबा से शादी की है। इन दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की शादी को लेकर उनके घरवाले काफी ज्यादा उत्सुक थे। उन्होंने जब रविंद्र से शादी के लिए बात की तो वह क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए व्यस्त थे। लेकिन कुछ समय बाद रविंद्र जडेजा के परिवार वालों ने रविंद्र जडेजा की बहन की दोस्त को उनके हमसफर के रूप में चुना। जब पहली बार रविंद्र जडेजा और रीवाबा एक दूसरे से मिले तो पहली ही नजर में दोनों को प्यार हो गया। आपको बता दें कि रीवाबा राजकोट की रहने वाली है और वहीं से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है।
आज के समय की बात करें तो रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा राजनीति से जुड़ी हुई है। उन्होंने न केवल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है बल्कि वह गुजरात से विधायक का चुनाव लड़कर जीती भी है। बता दें कि रविंद्र जडेजा एक राजपूत परिवार से आते हैं। जडेजा की शादी के दिन हवा में गोली भी फायर की गई थी, जिसकी वजह से उन पर पुलिस केस दर्ज हुआ था। शादी के 1 साल बाद ही यह कपल एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बन गए जिसका नाम निध्याना है।
View this post on Instagram
रविंद्र जडेजा के करियर के बारे में बात करे तो रविंद्र जडेजा इन दिनों फिर से टीम में लौट आए हैं। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले एशिया कप के दौरान उन्हें गंभीर चोट आ गई थी। इस वजह से उनका इलाज चल रहा था। इलाज के बाद वापसी करते हुए उन्होंने भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही सीरीज में रविंद्र जडेजा अपने पुराने रंग में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम किया हुआ है। वह अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। हालांकि अभी सीरीज के दो मैच बाकी है जहां पासा पलट सकता है। लेकिन जड्डू का फॉर्म देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि वह बचे हुए मैचों में भी सफलता हासिल करेंगे।