IIFA 2019: आइए जानें किसे मिला कौन-सा अवार्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

चाहे आप किसी भी क्षेत्र में काम करते हो अगर आपका प्रदर्शन बेहतरीन होता है और आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी तरह से दक्ष होते हैं तो आपको उसकी वाहवाही के रूप में अवार्ड दिया जाता है और आपके काम को सराहा भी जाता है। आज हम आपको फिल्म जगत के सबसे बड़े व नामी अवॉर्ड शो के बारे में बताएंगे जो कि दुनियाभर में मशहूर है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी IIFA अवॉर्ड्स बुधवार को आयोजित किया गया। इस बार 16 से 18 सितंबर तक मुंबई में इवेंट आयोजित हुआ और बुधवार को अवॉर्ड सेरेमनी की गई। हालांकि IIFA ने करीब 20 साल पूरे कर लिए हैं, और इस बार के बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला। इस शो में एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक कई स्टार्स ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म जगत में दिया जाने वाला ये अवार्ड शो काफी पॉपुलर है तभी तो दुनिया भर के लोगों की नजर इसपर बनी रहती है।

आज हम जानते हैं इस बार के IIFA में किस किस को कौन सा मिला अवार्ड

एक तरफ मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ को मिला बेस्ट फिल्म अवॉर्ड तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म राजी के लिए ‘आलिया भट्ट’ को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड। फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर सिंह को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड।

फिल्म अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड तो वहीं दूसरी ओर फिल्म पद्मावत के लिए ही अदिति राव हैदरी को मिला बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड। फिल्म अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लोधा श्रुति, अरिजीत बिश्वास, योगेश चंदेकर और हेमंत राव को मिला बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड। फिल्म संजू के लिए विक्की कौशल को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड। फिल्म केदारनाथ के लिए सारा अली खान को मिला बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल का अवार्ड।

फिल्म धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए ईशान खट्टर को मिला बेस्ट डेब्यूटेंट मेल का अवार्ड। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को मिला बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड। फिल्म धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को मिला बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड का अवार्ड। फिल्म राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह को मिला बेस्ट प्लेबेक सिंगर अवॉर्ड का अवार्ड।

अब बात करते हैं IIFA के स्पेशल अवॉर्ड की

पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को मिला इसके अलावा 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को मिला। वहीं ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। प्रीतम को पिछले 20 सालों से बेस्ट म्यूजिक देने का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि 20 साल पूरे होने पर आईफा ने पांच स्पेशल अवॉर्ड इंट्रोड्यूज किए।

आईफा के ये 20 साल वाले अवार्ड इसके 20 साल पूरे होने की खुशी में दिए गए इसलिए ये स्पेशल अवार्ड में से एक है। जो कि इन सितारों को ही मिलें। इस शो को खास बनाने के लिए इस बार अवॉर्ड सेरेमनी को अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। वहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां ने परफॉर्म किया।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड