IAS Interview सवाल : भारत में किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी होती है?

आईएएस या आईपीएस की परीक्षा  हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और दिन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है इसका इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और दिमाग घुमाने वाले ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज के अपने इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही  जनरल नॉलेज के सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : संसद का कौन सा सदन उच्च और स्थायी सदन के नाम से जाना जाता है?
जवाब: राज्यसभा

सवाल : किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब: केरल. (केरल का प्राचीन बंदरगाह, मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था)

सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब: लाल-हरा

सवाल : जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
जवाब: जनसंख्या की वृद्धि-दर.

सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब: निर्वाचन आयोग द्वारा.

सवाल : शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब: थायरॅायड ग्रंथि

सवाल : बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी?
जवाब: बारदोली सत्याग्रह. (बारदोली सत्याग्रह भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान जून 1928 में गुजरात में हुआ यह एक प्रमुख किसान आंदोलन था जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया था)

सवाल : प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था?
जवाब: 6 मई 1952.

सवाल : व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है?
जवाब: साहित्य क्षेत्र.

सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव: पुलित्जर. (इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी तथा सम्प्रति इसका काम कोलम्बिया विश्वविद्यालय देखता है)

सवाल – एक किलो में कितने लीटर होते हैं?
जवाब- यह अलग-अलग लिक्विड की अलग-अलग प्रकृति पर निर्भर करता है. जैसे- 1 लीटर घी को जमा दिया जाए तो उसमें 990 ग्राम होते हैं. वहीं एक लीटर खाद्य तेल का वजन 910 ग्राम होता है. जबकि एक लीटर दूध का वजन 1032 ग्राम होता है.

सवाल – बताइए विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?
जवाब- विश्व की पहली रेल सेवा इंग्लैंड(1826) में शुरू हुई.

सवाल – भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.

सवाल- पानी गीला क्यों होता है?
जवाब- जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है। इसी नमी की वजह से पानी गिला होता है। दरअसल, पानी गीला नहीं होता है पानी को लेकर हमें जो अनुभव होता है हम उसे गीलापन कहते हैं।

सवाल: किस देश को सूर्योदय का देश कहा जाता है?
जवाब: जापान को ‘सूर्योदय का देश’ कहा जाता है.

सवाल- भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब- भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य गुजरात है।

सवाल: भारत में किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी होती है?
जवाब: भारत में राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी होती है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड