अब बेटियों की शादी करने के लिए नहीं लेना पड़ेगा कर्ज़ा, इस स्कीम से 7 साल में मिलेगा आपको 50 लाख रुपया

आजकल हर मां बाप का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से करें अपनी बेटी की शादी में कोई भी माता-पिता कोई कमी नहीं रखना चाहता. अपनी बेटी की शादी को धूमधाम से करने के लिए माता-पिता बहुत समय पहले से ही पैसे जमा करना शुरू कर देते हैं. आपके घर में भी बेटी है और आप भी उसकी शादी को धूमधाम से करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट के जरिए एक ऐसी स्कीम की जानकारी लेकर आए हैं की बेटी की शादी धूमधाम से करने वाले आपके सपने को साकार कर सकती है. स्कीम में थोड़ा सा निवेश करने के बाद आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम SIP है इस स्कीम में आप थोड़ा सा निवेश करने के बाद मोटी रकम रिटर्न के रूप में हासिल कर सकते हैं.

अगर आप भी अपनी कमाई पर थोड़ा सा निवेश करने के बाद अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो SIP आपके लिए काफी बैटर ऑप्शन है. आप इस स्कीम के माध्यम से कुछ सालों में ही अच्छा पैसा वापस पा सकते हैं. एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप इस स्कीम में हर महीने ₹1000 का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो 20 साल बाद आपको ₹20 लाख रिटर्न के रूप में मिलेंगे. यह गणना औसत 12% ब्याज की दर पर की गई है इस स्कीम में आप कम से कम ₹500 भी हर महीना इन्वेस्ट कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें 7 सालों में 50 लाख रुपए कफन हासिल करने के लिए आपको हर महीने ₹40,000 निवेश करने की जरूरत होगी. यह गणना 12 पर्सेंट ब्याज की दर पर की गई है. एसपीआई योजना आपके निवेश किए गए पैसों पर आप अच्छी रिटर्न्स दे रही है. वैसे तो अगर आप लोग चाहे आप इस योजना में ₹100 भी निवेश करते हो लेकिन एसआईपी योजना में आपको कम से कम ₹500 का निवेश तो करना ही होगा.

यह एकमात्र ऐसी योजना है जो कम पैसों में आपको अच्छा पैसा रिटर्न कर के आप के सभी सपनों को साकार कर रही है आप चाहे तो इन पैसों से अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकते हैं और चाहे तो एसपीआई योजना की दूरी अच्छा रिटर्न पा कर अपने सपनों का घर तैयार कर सकते हैं. वैसे तो यह सपने हर किसी के होते हैं एक तो अगर किसी के घर में बैठी है. वह अपनी बेटी की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता दूसरा अगर कोई किराए के घर में रह रहा है. तो वह अपना घर बनाने का सपना पूरा करना चाहता है. अगर आप भी अपने इन दोनों सपनों को पूरा करने चाहते हैं तो आपके लिए एसआईपी योजना एक बैटर ऑप्शन है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड