डेविड धवन की मूवी हीरो नंबर 1 हिंदी सिनेमा जगत की सुपरहिट मूवीस में से एक है. साल 1997 में आई है मूवी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी इस मूवी में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थी. गोविंदा और करिश्मा कपूर की एक्टिंग इस मूवी में दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसी के साथ इस मूवी में प्रवेश रावल, अदर खान, सतीश शाह, शक्ति कपूर और हिमानी शिवपुरी भी दमदार किरदार में नजर आई थी. अगर आप सबको याद हो तो इस मूवी में एक छोटा बच्चा भी दिखाई दिया था जिसने मूवी मैं शरारती बच्चे रिंकू का किरदार निभाया था. उस नटखट बच्चे का असली नाम ओम कपूर है. हीरो नंबर वन मूवी में शरारती और नटखट बच्चे का किरदार निभाने ओम कपूर अब काफी ज्यादा बड़े हैंडसम हो गए हैं अब उनको देखकर पहचान ना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है.
गौरतलब है कि आप सब लोगों में से इस बात की जानकारी कम ही लोगों को होगी कि हीरो नंबर वन मूवी में रिंकू का किरदार निभाने वाला यह बच्चा आज हिंदी सिनेमा जगत का जाना माना अभिनेता है. इतना ही नहीं रिंकू और काफी ज्यादा हैंडसम और माचो मैन हो गए हैं. अब ओंकार की फैन फॉलोइंग लाखों में है. रिंकू कपूर की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें हाल ही में सामने आई है इन तस्वीरों में रिंकू गोल्डन कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रही हैं. जानकारी के लिए बता दें इस टीवी एक्टर की यह तस्वीरें टीवी सीरियल की जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय की शादी के दौरान की है. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि टीवी सीरियल की अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने long-term बॉयफ्रेंड के साथ विवाह रचा लिया है, उनकी शादी के इस मौके पर ओमकार भी उनकी शादी का हिस्सा रहे.
बात अगर ओमकार कपूर के करियर की की जाए तो ओमकार कपूर ने बतौर बाल कलाकार हीरो नंबर वन के अलावा कई सुपरहिट मूवीस में दमदार भूमिका निभाई है. यह अभिनेता मूवी जुदाई में भी अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे के किरदार में दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे. अब बतौर हीरो भी यह अभिनेता हिंदी फिल्म जगत की कई मूवीस में अभिनय करते हुए दिखाई दिए हैं इनकी इन मूवीस में प्यार का पंचनामा 2, यू मी और घर, भूतपूर्व जैसी दमदार मूवीस का नाम शामिल है. आने वाले समय में भी यह अभिनेता कई दमदार फिल्मों में अभिनय करते हुए दिखाई दे सकती हैं.
जानकारी के लिए बता दें अभिनेता ओमकार कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस मूवी मासूम से की थी. इसके बाद यह अभिनेता कई हिंदी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट मूवीस में नजर आए. बतौर चाइल्ड एक्टर दर्शकों को इनका भी ने काफी ज्यादा पसंद आया और उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई. लेकिन आप भी यह कई मूवीस में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखे जा चुके हैं और अब उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपने अच्छी खासी पहचान बना ली है.