डेंगू से ऐसे करे अपना बचाव, कभी नही होगा आपको डेंगू

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि बदलते मौसम के साथ डेंगू इंसानों पर हमला करना शुरू कर देते है. हर साल डेंगू की चपेट में हज़ारो लोग आ जाते है. दिल्ली कोलकाता जैसे बड़े बड़े शहरों से लेकर उत्तर प्रदेश बिहार और उतराखंड में भी डेंगू का आतंक छाया रहता है. सबसे ज्यादा लोग इन शहरों में ही डेंगू का शिकार होते है. इसके अलावा भी देश के कई हिस्सों में डेंगू से लोग परेशान है. बहुत से लोगो को लगता है कि डेंगू सिर्फ मानसून में ही आते है जोकि उन लोगो की सबसे बड़ी गलतफ़हमी है. क्योंकि अब डेंगू पुरे 12 महीने लोगो को परेशान करने लगे है. ये विषाणुजनित रोग है और इसलिए विषाणु अपने बचाव के लिए बार बार बदलाव करते रहते है.

इस साल डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा देखा गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में डेंगू के 14223 मामले सामने आये है. केरल में 22 जुलाई तक 2297 मामले सामने आये है. इसमें से 21 लोगो की मौत हो चुकी है. करीब 1903 मामले अब तक कर्नाटक में सामने आये है.  आज हम आपको एक डेंगू पेशेंट की कहानी बताने जा रहे है.

बात 2016 की है जब वरुण नाम का एक लडके को अपने माँ बाप की शादी की सालगिरह के लिए देहरादून जाना था. वरुण को हल्का सा बुखार था. जैसे हम लोग हल्का बीमार होने पर बीमारी को इग्नोर करते है ठीक वैसे ही वरुण को भी लगा कि उसे मामूली बुखार है इसलिए उसने कोई दवाई नही ली. वो बुखार वाली हालत में ही देहरादून निकल गया. रास्ते में उसको बुखार थोडा ज्यादा लगा और उसने दवाई खाई. लेकिन उसका बुखार उतरने का नाम ही नही के रहा. जैसे कैसे वरुण देहरादून पहुंचा उसका बुखार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था और उसे उल्टियाँ भी शुरू हो गयी थी.

वरुण की ऐसी हालत देखकर माँ डर गयी और उसे लेकर फौरन डॉक्टर के पास पहुंची. वहां डॉक्टर ने बताया कि वरुण को डेंगू  हो गया है ये सुनकर माँ बेटा दोनों हैरान रह गये. उन्हें समझ नही आ रहा था कि फरवरी के महीने में डेंगू कैसे हो सकता है. इस पर डॉक्टर ने उन्हें बताया कि डेंगू कभी भी हो सकता है. वरुण के प्लेटनेस घटकर 20,000 तक पहुँच गये थे. वक्त बर्बाद न करते वरुण को फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ पुरे एक महीने तक उसका इलाज चला. वरुण की ऐसी हालत देखकर उसका परिवार समझ गया था कि डेंगू कभी भी किसी भी महीने में हो सकता है.

एक मच्छर के काटने से होता है डेंगू 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू एक बीमारी है जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होता है. डेंगू होने पर व्यक्ति को पहले हल्का बुखार आता है और फिर वह तेजी से बढने लगता है. इस बात का ध्यान रखे कि अगर आपको बार बार मच्छर काटते है तो ही डेंगू होता है. यदि आपको एक बार भी मच्छर ने काट लिया तो भी आपके शरीर में वायरल फ़ैल जाता है.

डेंगू से बचने का उपाय 

डेंगू एडीज इजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है. ये मच्छर रुके हुए पानी जैसे कूलर, AC गमले आदि से पनपता है. इसलिए इन जगहों पर पानी जमा होने न दें मच्छर सबसे ज्यादा घर के कोनो में छिपे होते है इसलिए घर के कोनो से इन्हें बाहर करे. डेंगू से छुटकारा पाने के लिए इसके लक्षण शरीर में दिखाई देने पर डॉक्टर से सलाह लें.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड