पुराने जमाने में हिंदी सिनेमा जगत में जितना महत्वपूर्ण किरदार हीरो का होता था उतना ही महत्वपूर्ण किरदार विलेन का होता था. जितना खतरनाक वीलेन होता था हीरो के किरदार में उतनी ही जान आती थी. पुराने समय के विलेन भी उतने ही ज्यादा फेमस हुआ करते थे जितने ज्यादा हीरो हुआ करते थे इन्हीं सब के बीच में एक दमदार विलेन गुलशन ग्रोवर का नाम भी आता है. समय गुलशन ग्रोवर अपने समय के दिखने वाले ही विलेंस में सबसे ज्यादा हैंडसम विलेन हुआ करते थे. इतनी ज्यादा हैंडसम होने के बावजूद भी वह हीरो के किरदार में नहीं बल्कि विलेन के किरदार में दिखाई देते थे. जानकारी के लिए बता दे उन्होंने सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष और मेहनत की है आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए गुलशन ग्रोवर के संघर्ष की कहानी सुनाने जा रहे हैं.
कारी के लिए बता दे अपने एक्टिंग करियर के दौरान गुलशन ग्रोवर ने 400 से भी अधिक दमदार फिल्मों में अभिनय किया. लेकिन जब वह स्कूल जाया करते थे तो उनकी जिंदगी काफी ज्यादा संघर्षशील रही. क्योंकि वह स्कूल जाने से पहले स्कूल फीस भरने के लिए कपड़े धोने की साबुन बेचा करते थे. इस पर गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उनका स्कूल का समय दोपहर को होता था और वह अपने स्कूल यूनिफॉर्म भी अपने बैग में ही रखते थे. और भाई स्कूल जाने से पहले फाइनल पोछे और साबुन बेचा करते थे. ऐसे करते-करते गुलशन ग्रोवर ने अपनी पढ़ाई पूरी की और फैशन की डिग्री प्राप्त की कॉलेज के दिनों में जब वे थे उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया. इसके बाद गुलशन ग्रोवर मुंबई चले गए जहां पर उन्होंने खुद तो एक्टिंग सीखी थी और अपनी टैलेंट के दम पर दूसरों को भी एक्टिंग सिखाने शुरू की.
गौरतलब है गुलशन ग्रोवर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हम पांच है से की थी. इसके बाद गुलशन ग्रोवर कई सारी फिल्मों में विलेन के किरदार निभाते हुए दिखाई दे और उनकी सभी मूवी सुपरहिट साबित हुई. गुलशन ग्रोवर को उनके विलेन के किरदार के लिए बैड मैन के नाम से भी जाना जाने लगा. आज गुलशन ग्रोवर अपनी जिंदगी के 66 साल पूरे कर चुकी है लेकिन वह आज भी जवान दिखते हैं. गुलशन ग्रोवर का जीवन काफी संघर्ष ही रहा लेकिन इतनी कठिनाइयों के बाद भी उन्होंने अपनी पहचान को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. गुलशन ग्रोवर को सब लोग बाहर मैन के नाम से जानते हैं और उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. गुलशन ग्रोवर ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सारी सुपरहिट मूवीस में काम किया. गुलशन ग्रोवर को 400 से भी ज्यादा मूवीस में नेगेटिव रोल निभाने के लिए जाता जाता है. गुलशन ग्रोवर को आखिरी बार अक्षय कुमार के दमदार मूवी सूर्यवंशी में विलेन के दमदार किरदार निभाते हुए देखा गया था.