12 साल की प्रगति ने ऑनलाइन दुनिया में दौड़ाये दिमाग के घोड़े, कुछ ही महीनों में अब बनी 24 करोड़ की मालकिन

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इस समय मनुष्य की सबसे बड़ी जरूरत है पैसा… पुराने समय में घर के बड़े पैसा कमाते थे और छोटे लोग खेलकूद में व्यस्त रहते थे लेकिन आज दुनिया इतनी डिजिटल हो गई है. कि छोटे बच्चे भी घर के बड़ों के साथ-साथ पैसे कमा रहे हैं. जी हां यह बात बिल्कुल सच है. आज ऑनलाइन काम के चलते घर के छोटे भी अच्छे खासे पैसे कमा घर के बड़ों की मदद कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह आप यह भी मान सकते हैं कि आजकल के बच्चे टेक्नोलॉजी के बारे में काफी ज्यादा जानते हैं. आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमा रही है एक ऐसी ही बच्ची प्रगति के बारे में बताने जा रहे हैं.

प्रगति का कहना है कि जब उसके स्कूल बंद हो गए तो कुछ नहीं अपने समय का दुरुपयोग नहीं किया बल्कि अपने समय का सदुपयोग करके नई नई चीजों को सीखने में लगाया. उसको नई चीजों के बारे में सीखते हुए पता चला कि एक ऐसी वेबसाइट है जिसका नाम oyehoye.in जिस पर बहुत सारे बच्चे पैसे कमा रहे हैं. प्रगति ने बताया कि उसको पता चला कि इस वेबसाइट पर शुभम नाम के एक लड़के ने 18 लाख रुपए कमाए हैं इस ऐप पर एक लिंक शेयर करके पैसे कमाने सकती है और साथ में आपको कई फ्री प्रोडक्ट भी मिलेंगे यह सब करने के बाद प्रगति का कहना है कि वह काफी खुश हो गई.

प्रगति ने बताया कि बाद में उसने इस वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में कुछ सोच विचार किया और उसने इस वेबसाइट के जरिए 6 से 7 लाख रूपये 5 से 6 महीने में कमा भी लिए और प्रगति का कहना है. कि इस एप से पैसे कमाने के लिए उसको कुछ करना भी नहीं पढ़ा बस उसको एक लिंक को शेयर करना होता तो और बदले में उसको अच्छे खासे पैसे मिल जाते थे. प्रगति ने बताया कि जब वह है इस वेबसाइट पर काम कर रही थी तो उसके दिमाग में कई सारी बातें चल रही थी उनमें से यह एक बात भी थी कि आखिरकार इस तरह की ई-कॉमर्स वेबसाइट उनको कैसे इतने सारे पैसे कमा कर देती हैं. प्रगति ने बताया कि वह स्कूल में कोडिंग सीख रही थी और उसको ऐप बनाने की थोड़ी बहुत जानकारी भी थी. प्रकृति ने जब इस प्रकार की वेबसाइट के बारे में न रिसर्च की तो प्रगति को पता चला कि लोग इस तरह की वेबसाइट में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं.

आगे प्रगति बताती है कि उन्होंने इस तरह की कई वेबसाइट देखी जिनसे लोग आसानी से पैसा कमाने के लिए जुड़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने इसके अलावा कई ऐसी वेबसाइट पर देखी जिसमें बच्चे गेम खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा रहे थे. आगे प्रकृति बताती है कि आखिरकार यह पूरा बिजनेस मॉडल क्या है यह बात वह रिसर्च करने के बाद अच्छी तरह से समझ चुकी थी. और साथ ही उसको वेबसाइट बनाने की अच्छी खासी जानकारी थी. जिसके बाद उसने खुद की फ्रीलांसर वेबसाइट बनाकर उस पर काम करना शुरू कर दिया. प्रगति ने बताया कि फिर उसने इस तरह की फ्रीलांसर वेबसाइट बनाकर लोगों को देना शुरू कर दिया. उसने कई फ्रीलांस इस वेबसाइट को कुछ रजिस्टर कराया इसके साथ ही उसने 70 से अधिक फ्रीलांसर की वेबसाइट और 30 से अधिक ऐप बनाकर प्ले स्टोर पर डाली.

प्रगति का कहना है कि उसके पास खुद की एक टीम है जो इस तरह की वेबसाइट बनाकर लोगों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराती है. इस तरह से बनाने वाली और इसको बनवाने वाले दोनों को अच्छे लाभ होते हैं. प्रगति का कहना है कि आजकल के बच्चों के पास पैसे कमाने की अच्छी खासी माध्यम है क्योंकि उनको टेक्नोलॉजी की अच्छी खासी नॉलेज है और अपनी इसी नॉलेज का प्रयोग कर वह अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड