हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया है. धर्मेंद्र अक्सर अपने पुराने समय के किस्से सुनाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए एक शो की एक क्लिप अपने फैंस के साथ साझा की है. इस वीडियो में धर्मेंद्र अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में धर्मेंद्र अपने बचपन के गांव जो कि पंजाब के लुधियाना स्थित है वहां जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने गांव साहनेवाल में बचपन की यादों को एक बार फिर से रिफ्रैश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
विनय पाठक के टीवी शो हर घर कुछ कहता है. मैं धर्मेंद्र शो के होस्ट के साथ अपने गांव साहनेवाल का चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन दिखा. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा जिंदगी के लम्हों का सच का एहसास हमें तब होता है जब वह लम्हे गुजर जाते हैं. वायरल हो रही वीडियो में धर्मेंद्र अपने बचपन के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां पर इस दिग्गज अभिनेता को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई होती है. घर के अंदर जाने के बाद धर्मेंद्र ने होस्ट को कुछ पुरानी तस्वीरें दिखा उनके किस्से सुनाए. वही धर्मेंद्र ने अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर होस्ट को दिखाते हुए कहा कि यह तस्वीर उन्होंने टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए भेजी थी.
pic.twitter.com/ECSa24waog Truth of life….we realised… when they have gone ?
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 9, 2022
वायरल हो रही वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि धर्मेंद्र दीवार पर लगी अपनी कुछ पुरानी तस्वीर जिसमें उनके दोनों बेटे, बहने और भाई की तस्वीर है होस्ट को दिखाते हुए उन तस्वीरों के किस्से सुना रहे हैं. धर्मेंद्र के फैंस एक्टर की गुजरे दिनों की तस्वीरें देख उनको सराहा रहे है. जहां धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीरों देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि आप आज भी गांव की मिट्टी से जुड़े हुए हो आपके अंदर आज भी कहीं ना कहीं और साहनेवाल वाला धर्मेंद्र मौजूद है और यही आपकी सच्चाई और इंसानियत का सबसे बड़ा सबूत है. वहीं कई और अन्य यूजर्स ने धर्मेंद्र की उनके काम के लिए जमकर तारीफ की है. धर्मेंद्र के चाहने वालों की संख्या लाखों में है और उनके फैंस उनको काफी ज्यादा प्यार करते हुए दिखाई देते हैं उनकी इस वीडियो पर भी उनके फैंस काफी प्यार बरसा रहे है.
जानकारी के लिए बता दे धर्मेंद्र का जन्म सन 1935 में सीख जट परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम केवल किशन सिंह था और इनकी माता जी का नाम सतवंत कौर था. एक्टर लुधियाना में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए आए थे और बाद में यहीं पर आकर बस गए. हालांकि अब यह अभिनेता अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा टाइम अपने फार्म हाउस पर व्यतीत करना पसंद करते हैं जो कि मुंबई के लोनावाला में स्थित है.