बॉलीवुड में ‘कहो ना प्यार है’ से लेकर ‘कृष’ फिल्म तक का सफर तय करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है बल्कि वह बच्चों से लेकर बड़ों तक के पसंदीदा एक्टर्स में से एक बन चुके हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन को उनके बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता है. बॉलीवुड के तीनों खान के बाद यदि कोई एक्टर सबसे ऊपर है तो वह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन ही है. कैरियर की बुलंदियों को छूने वाले ऋतिक रोशन असल में राकेश रोशन के बेटे हैं. राकेश रोशन ना केवल एक अभिनेता बल्कि अब फिल्म निर्माता भी बन चुके हैं. बीते दिन ऋतिक रोशन ने अपना 48 वा जन्मदिन मनाया. दरअसल 10 जनवरी के दिन हर साल में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. वही उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक रोशन के पास मुंबई में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है इसके अलावा वह जिस घर में रहते हैं वह किसी आलीशान महल से कम नहीं है जिसमें वह राजकुमार की तरह जी रहे हैं. उनके घर का लिविंग एरिया काबिल- ऐ- तारीफ है और यहां पर रखे गए आलीशान सोफे आपका दिल जीत लेंगे.
ऋतिक रोशन के घर की एक दीवार में उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के साथ कई तस्वीरों को लगवाया हुआ है जो कि घर के इस हिस्से को और भी शानदार बनाती हैं. वाइट कलर की यह दीवार बेहतरीन फोटोस के चलते और भी खूबसूरत दिखाई देती है.
काम से थके हारे जब ऋतिक रोशन घर आते हैं तो वह अपने घर में लगे झूले पर लेटते हैं. उनके घर में लगा यह झूला उनके रिलैक्स का एक बेहतरीन ज़रिया है.
अपने बच्चों के लिए ऋतिक रोशन ने एक खास कमरा बनवाया हुआ है जिसमें कि उन्होंने बच्चों की खूबसूरत पेंटिंग दिवार पर बनवाई हुई है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे ऋतिक रोशन इस रूम में बैठे किताब पढ़ रहे हैं जबकि उनके बच्चे मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
फैमिली गेट टुगेदर के लिए घर का इंडोर आउटडोर हिस्सा भी काफी बेहतरीन है जो कि आर्टिफिशियल घास से घिरा हुआ है. यहां फ्लोर वाले सोफे रखे गए हैं जो कि सामने आपको सीधा समंदर दिखाते हैं.
यदि किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़कर फैसला लेना हो तो ऋतिक रोशन के कमरे का एक खास हिस्सा बनाया गया है जिसे हम वर्क रूम भी कह सकते हैं यहीं पर बैठकर अभिनेता फिल्मों को करने या ना करने का फैसला लेते हैं.
हालांकि सुजैन अब उनसे तलाक ले चुकी है लेकिन बच्चों से मिलने के लिए उनका भी ऋतिक रोशन के घर में आना जाना लगा ही रहता है.
घर में ऋतिक रोशन ने एक डॉग को भी पाल रखा है जिसके साथ बच्चे खेलना काफी पसंद करते हैं.