‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी को मिला भारत रतन डॉ. अंबेडकर अवार्ड, सलमान खान को किया समर्पित

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के गॉडफादर कहलाए जाते हैं. यह जिस भी कलाकार को फिल्म में काम करने का मौका देते हैं वह रातों-रात सुपरहिट बन जाता है. फिर चाहे वह ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी ऊर्फ़ हर्षाली मल्होत्रा ही क्यों ना हो. बता दें कि बजरंगी भाईजान फिल्म एक समय के सुपर डुपर हिट फिल्म रही है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फिल्म की सक्सेस का पूरा श्रेय हर्षाली मल्होत्रा को दिया गया था जिनके मुन्नी के किरदार ने सबकी आंखों में आंसू ला दिए थे. वहीं बीते दिनों हर्षाली मल्होत्रा को भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा फैंस को दी है इसके बाद से ही हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है.

बता दें कि अभिनेत्री ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उनमें वह अवार्ड लेती हुई दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षाली मल्होत्रा ने कैप्शन भी दिया और लिखा कि, ‘ महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से भारत रतन डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड लेकर मैं पूरी तरह से धन्य हो चुकी हूं.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तस्वीरों में हर्षाली मल्होत्रा के हाथों में डॉक्टर अंबेडकर रतन अवार्ड दिखाई दे रहा है वहीं तस्वीरों में हमारी छोटी सी मुन्नी भी अब बड़ी होते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हुई इन फोटोस में हर्षाली मल्होत्रा ने सफेद और गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ है इसमें वे काफी प्यारी लग रही है. उन्हें सम्मान मिलता देखकर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

हर्षाली की तस्वीरों को देखकर एक फैन ने लिखा ‘बधाई हो भगवान आपको हमेशा खुश रखे और आपको सफलता दे.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दीदी बधाई हो आप इसको डिजर्व करती हैं. अभी तो यह शुरुआत है आपको और भी अवार्ड मिलते रहेंगे भगवान आपका भला करें.’ इसके अलावा एक तीसरे फैन ने कमेंट किया- ‘कांग्रेचुलेशन आप पर हमें गर्व महसूस हो रहा है आप ऐसे ही मन लगा कर आगे बढ़ते रहिए और अब भगवान आपको खुश रखे.’

जानकारी के लिए बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा ने अपना यह अवार्ड कबीर खान और सलमान खान को समर्पित किया है. दरअसल ‘बजरंगी भाईजान’ में जहां एक तरफ सलमान खान उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे तो वही फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. पोस्ट में हर्शाली ने लिखा कि, ‘मुझे खुशी है कि आपने मुझ पर इतना विश्वास किया इसलिए यह अवार्ड में सलमान खान कबीर खान और मुकेश छाबड़ा अंकल को डेडिकेट करना चाहती हूं इसके इलावा पूरी बजरंगी भाईजान टीम को भी भगत सिंह कोश्यारी की ओर से भारत रतन डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार…’

आपको बताते चलें कि बजरंगी भाईजान फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा एक नन्ही पाकिस्तानी लड़की बनकर दर्शकों के सामने आई थी इसमें उनके किरदार का नाम मुन्नी था. फिल्म में सलमान खान पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार में नजर आए थे जो कि इस मुन्नी को पाकिस्तान वापस भेजने में उसकी मदद करते हैं. यह फिल्म इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हुई थी जिसे आज भी लोग याद करते हैं और हर्षाली मल्होत्रा व सलमान खान के अभिनय को सराहते हैं.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड