भारत के स्टार क्रिकेटर और टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हाल ही में 14 फरवरी के दिन अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से दूसरी बार शादी की है।अब इस कपल ने हाल ही में अपनी शादी समारोह की कुछ तस्वीर सभी के साथ शेयर की है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने उदयपुर में फिर से शादी की हैं। आपको बता दें कि इन दोनों ने पहली बार शादी वर्ष 2020 में की थी। हालांकि कोरोना की वजह से यह दोनों अपना रिसेप्शन नहीं दे पाए थे।
इस कपल का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है। बता दे कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने उदयपुर में क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की है। इस दौरान नताशा सफ़ेद कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। वही सफ़ेद बैकग्राउंड में ही शादी के सभी रश्मि पूरी की गई थी। बताया गया कि इसके बाद दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक भी शादी की थी। जिसमें नताशा ने लहंगा और हार्दिक ने शेरवानी पहनी थी।
हार्दिक पांड्या नेम यह शादी भी आलीशान तरीके से रचाई। इस दौरान शादी में बहुत ही करीबी और परिवार वाले लोग शामिल हुए। अब यह कपल आए दिन अपनी शादी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल कर रहा है। हार्दिक की शादी की मेहंदी और हल्दी की रस्म की तस्वीरें अब ऑनलाइन वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि उदयपुर में अपने भव्य शादी समारोह के बाद, इस कपल ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्री वेडिंग शूट की कुछ बेहतरीन तस्वीर शेयर की हैं।
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान ने शादी की मेहंदी और हल्दी समारोह के लिए पिंक और व्हाइट कलर का कुर्ता पहना था। जिसके ऊपर तिरछी धारियां थीं, जिसे उन्होंने सफेद पायजामे के साथ पेयर किया था। वहीं, नताशा ने यलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी, जिसके साथ उन्होंने एक छोटा पीला टॉप भी केरी किया था।
View this post on Instagram
नताशा स्टेनकोविक के बारे में बात करे तो वह मूल रूप से सर्बिया की है और वह एक मॉडल है। नताशा स्टैनकोविक बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। आपको बता दें कि नताशा को प्रकाश झा की फिल्म के गाने हमरी अटरिया से एक बड़ी पहचान मिली थी। इसके बाद वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी शिरकत करती नजर आई थी। इसके बाद वह रेपर बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से देश भर में एक बड़ी स्टार बन चुकी थी। इसके बाद नताशा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या ने नताशा से उनकी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई थी।