साउथ स्टार सुर्या की की पत्नी है बेहत खूबसूरत.

साउथ इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री है। साउथ की फिल्में बॉलीवुड को टक्कर तो दें रही है साथ ही बॉलीवुड से आगे भी निकल रही हैं। इन सब में अगर किसी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है तो वह है वहां के कलाकार का। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको साउथ के एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अकेले दम पर पूरी फिल्म हिट कराने की ताकत रखता है। हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार सूर्या की। सूर्या के बारे में बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अभिनय किया है। सूर्या एक फिल्म निर्माता और टेलीविजन प्रस्तुत करता भी है। वह बहुत अच्छे इंसान है जो दूसरों की मदद भी करते हैं।

सुर्या मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में अभिनय करते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, छह फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, तीन तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और दो दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किये हैं। भारतीय हस्तियों की कमाई के आधार पर सूर्या को छह बार फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सूर्या ने 22 साल की उम्र में नेरुक्कू नेर नाम की फिल्में से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें थ्रिलर काखा काखा में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी।

इस फिल्म में निभाई गई भूमिका ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया था। इसके बाद नंदा और पांडिया नाडू जैसी फिल्मों से उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई। इसके बाद पीथमगन (2003) में एक ठग के रूप में और पेराझान (2004) में एक कुबड़ा में अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित होने के बाद उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई जो 2005 की ब्लॉकबस्टर गजनी में के तरह की भूलने की बीमारी से पीड़ित है। गौतम मेनन वर्णम आयिरम (2008) में पिता और पुत्र के रूप में वह परदे पर नज़र आये। इसके बाद वह पहली बार अयान (2009) में एक तस्कर के रूप में अपने काम के लिए खूब मशहूर हुए। इसके बाद सिंघम त्रयी में एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में उन्हें देश भर में खूब पहचान मिली।

इसके बाद सूर्या 2011 और 2016 में भी कई अन्य फिल्मों में सफल हुए। इसके बाद उन्होंने सोरारई पोटरु (2020) और जय भीम (2021) जैसी जबरदस्त फिल्मों में अभिनय के लिए खूब तारीफ़ बटोरी। जय भीम में उनकी भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। सूर्या ने 2013 में 2डी एंटरटेनमेंट की भी स्थापना की थी। उनकी निजी लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने ज्योतिका (Jyothika) से शादी की हैं। सूर्या की पत्नी ज्योतिका खुद एक काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं।

ज्योतिका साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। बॉलीवुड में भी ज्योतिका की अच्छी पहचान हैं। अभिनेत्री ज्योतिका बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में बतौर लीड एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। फिल्म में ज्योतिका के अभिनय को काफी ज्यादा सराहा भी गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस आर माधवन संग भी ज्योतिका काम कर चुकी हैं। सुपरस्टार सूर्या ने साल 2006 में ज्योतिका संग शादी की थी. आज सूर्या और ज्योतिका के 2 बच्चे भी हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड