हिंदी सिनेमा जगत के किसी ना किसी सेलिब्रिटी की बचपन की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है. उनके बचपन की तस्वीरों को उनके फैंस देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी की बचपन की फोटो देख कर इन्हें पहचानने का ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. हालांकि जहां कुछ लोग इन तस्वीरों को देखते ही बिना किसी परेशानी के उन सेलिब्रिटीज को पहचान लेते हैं. वहीं कुछ लोगों को उन्हें पहचानने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता और आखिर में हार मान कर बैठ जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हीरोइन की बचपन की तस्वीर फिर से वायरल हो रही है जिसको देखते ही लोग उस अभिनेत्री को पहचानने में लग गए हैं.
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकती है कि एक बच्ची है. जिसने दो चुटिया बनाई हुई है जो कि अपनी गोद में अपनी छोटी बहन को बिठाए हैं. अपनी छोटी बहन को अपनी गोद में बिठाकर हंसते हुए फोटो क्लिक करवाने के लिए पोज दे रही है. क्या हुआ? आप पहचान पाई इस अभिनेत्री को अगर आप भी इस अभिनेत्री को नहीं पहचान पाए जो दो चोटी बनाए हुए है. फोटो में दिखाई दे रही है बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री तापसी पन्नू है. जी हां, वायरल हो रही बचपन की यह तस्वीर और किसी की नहीं बल्कि तापसी पन्नू की है वायरल हो रही तस्वीर में तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ दिखाई दे रही हैं. जहां इस तस्वीर को देखते ही कुछ लोगों ने ताप्सी पन्नू को पहचान लिया वहीं कुछ लोग इस तस्वीर को देखने के बाद हार मान कर बैठ गए.
जानकारी के लिए बता दे जहां तापसी पन्नू हिंदी सिनेमा जगत में एक्टिव है वही वह साउथ इंडस्ट्री की काफी प्रसिद्ध अभिनेत्री भी है. इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय करके दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. तापसी पन्नू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है उन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है. अगर ताप्सी पन्नू के हिंदी सिनेमा जगत की बात करें तो इन्होंने हिंदी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट मूवीस जैसे ‘पिंक’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘जुड़वा 2’, ‘थप्पड़’, ‘बदला’ में दमदार अभिनय किया है. तापसी पन्नू बड़ी स्क्रीन पर इतनी जबरदस्त एक्टिंग करती है कि उनकी एक्टिंग देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. जानकारी के लिए बता दी हाल ही में ताप्सी पन्नू को ताहिर राज भसीन के साथ लूप लूप लपेटा में दमदार अभिनय करते हुए देखा गया था. जल्दी तापसी पन्नू को हम ‘शाबाश मिट्ठू’ में दमदार अभिनय करते हुए देखेंगे. तापसी पन्नू की आने वाली मूवी स्क्रीन के फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है जानकारी के लिए बता दे तापसी पन्नू की फैन फॉलोइंग लाखों में है. अपने एक्टिंग करियर के दौरान ताप्सी पन्नू एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी में काम कर चुकी हैं.