वेडिंग एल्बम : सूरज संग शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय ,देखें कपल की हल्दी से लेकर मलयाली और बंगाली वेडिंग की सभी खास झलकियाँ

शादियों के सीजन में मनोरंजन जगत के तमाम सेलिब्रिटीज भी  शादी के बंधन में बंधे रहे हैं और वही टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री मोनी रॉय भी अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज  नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है |  मोनी रॉय और  सूरज नांबियार ने बीते 27 जनवरी 2022 को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई है और इस शादी में इस कपल के परिवार वाले, कुछ करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त शामिल हुए थे|

मोनी रॉय और सूरज ने पहले दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से शादी रचाई थी और फिर दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से शादी रचा कर  एक दूसरे को अपना हमसफर बनाया है|

वही सोशल मीडिया पर मोनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियोस सामने आ चुकी है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों पर कपल के फैन्स  जमकर प्यार लुटा रहे हैं|

गौरतलब है कि मोनी रॉय और सूरज नांबियार पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं मीडिया गैलरी में  काफी तेजी से चल रही थी|

हालांकि मोनी रॉय ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया और अब  मोनी रॉय अपने जीवन के प्यार सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है|

आपको बता दें सूरज  नांबियार साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वही मौनी रॉय बंगाली फैमिली से ऐसे में इन दोनों ने 27 जनवरी 2022 को पहले साउथ इंडियन परंपरा से शादी रचाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थी|

देखें पूरी वेडिंग एल्बम :

https://www.instagram.com/bollywood__gossip/?utm_medium=copy_link

बात करें मोनी रॉय और सूरज के साउथ इंडियन वेडिंग की तो  इस दौरान मौनी रॉय ने वाइट और रेड कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी और अपने लुक को   गोल्ड ज्वेलरी और फूलों से कंप्लीट किया था| साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में मौनी रॉय   बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी|

वही मौनी रॉय के पति सूरज येलो कुर्ती के साथ वाइट कलर की धोती पहने हुए पारंपरिक अवतार में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे|  सूरज और मोनी की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है|

अब बात करें मोनी रॉय की बंगाली वेडिंग  की तो  इन्होंने 27 जनवरी की शाम  सूरज नांबियार के साथ बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई थी और इस दौरान मौनी रॉय ने सुर्ख लाल रंग का सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था और इस लहंगे के साथ मौनी रॉय ने स्टेटमेंट नेकपीस, माथा पट्टी और  खूबसूरत नथ पहना था जिसमें मोनी रॉय बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @bollywood__gossip


सोशल मीडिया पर इन दिनों मौनी रॉय के बंगाली वेडिंग की ढेरों तस्वीरें और वीडियोस वायरल हो रहे हैं |

वही सोशल मीडिया पर मोनी रॉय और सूरज के फेरों का  और  वरमाला मोमेंट का वीडियो भी  सामने आ चुका है |वही सिंदूर रस्म की झलकियां भी सामने आई है जिसमें सूरज  सिंदूर से मोनी रॉय की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड