पहले दिन बेटी को स्कूल से लेने पहुंची शिल्पा शेट्टी तो माँ से लिपटकर फफक फफक कर रोई समीषा शेट्टी ,देखें माँ बेटी का ये क्यूट सा विडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती है और वही  शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं और वह आए दिन अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट अपने फैन्स के साथ  साझा करती रहती है| शिल्पा शेट्टी की  तस्वीरें और वीडियोस अक्सर ही वायरल होते रहते हैं |  शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा  शेट्टी कुंद्रा 2 साल की हो चुकी है और वो  दिखने में बेहद ही क्यूट नजर आती है| शिल्पा शेट्टी  आए दिन अपनी बेटी समीषा  की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है |

आपको बता दें शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी समीषा  शेट्टी का हाल ही में प्राइमरी स्कूल में एडमिशन करवा दिया है और वह अपनी बेटी को पहले दिन स्कूल से  लेने पहुंची तो समीषा  शेट्टी अपनी मां को देखकर  फफक फफक कर रोती हुई नजर आई |

अपनी मां से समीषा  शेट्टी कुछ  घंटों की दूरी भी बर्दाश्त नहीं कर पाई और इसी वजह से मां को देखते ही उनसे लिपट कर समीषा  शेट्टी रोने लगती है और वही शिल्पा शेट्टी भी अपनी बेटी को गोद में उठाकर उन्हें चुप कराती हुई नजर आ रहे हैं| इस वीडियो में आप देख सकते  है कि शिल्पा शेट्टी   किस तरह से अपनी  रोती हुई बेटी को गोद में लेकर  उन्हें चुप कराते हुए नजर आ रही है |

बता दे शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी समीषा  शेट्टी को मुंबई के जुहू में स्पॉट किया गया था  और इस दौरान  शिल्पा शेट्टी की बेटी चेक वाली  शर्ट पहने हुए और फाउंटेन पोनी में  बेहद ही क्यूट नजर आ रही थी और वही शिल्पा शेट्टी ब्लैक एंड वाइट ड्रेस पहने हुए बहुत ही गॉर्जियस नजर आई| शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी  समीषा  शेट्टी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और समीषा  शेट्टी की क्यूटनेस हर किसी का दिल जीत रही है|

आपको बता दें इसके पहले शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी समीषा  शेट्टी के साथ अपने गार्डन का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक जख्मी पक्षी के लिए उनकी बेटी समीषा  शेट्टी भगवान से  प्रार्थना करती हुई नजर आ रही थी और वही शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी को गायत्री मंत्र का जाप सिखा रही थी| समीषा  शेट्टी बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स  में से एक है और वो  दिखने में बेहद ही क्यूट नजर आती है|

देखें विडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी रचाई थी और वही शादी के 3 साल बाद साल 2012 में इस कपल ने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था जिसका नाम वियान कुंदरा है|वही 15 फरवरी साल 2020 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समीषा  शेट्टी का अपनी जिंदगी में स्वागत किया था और बेटी के जन्म के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का परिवार पूरा हो गया और आज यह दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता पिता बन चुके हैं | शिल्पा शेट्टी अपने परिवार और बच्चों के साथ आज खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड