जब एक बार करिश्मा कपूर के कारण बुरे फंसे थे सनी देयोल, मामला इतना बढ़ गया था कि..

फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों का केंद्र बने रहते हैं। कई बार तो उनकी मुसिबतें इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं, कि उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ती है। इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है। जिनका नाम काला हिरण मामले के चलते चर्चा में रहा। इस केस में सलमान ने जेल की हवा भी खाई थी और कई सालों तक अदालत के चक्कर भी काटने पड़े। लेकिन अभी तक उनका केस जोधपुर हाईकोर्ट में चल रहा है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं सनी देओल और करिश्मा कपूर से जुड़े एक अनसुने किस्से के बारे में खास। क्या आप जानते हैं सनी दओल और करिश्मा पर भी एक बार मामला दर्ज कर दिया गया था।

जानिए क्या था मामला

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल और करिश्मा कपूर पर भी करीब 22 सालों तक एक केस चला था। बता दें कि दोनों स्टार्स पर ट्रेन की चेन खींचने का मामला दर्ज हुआ था। यह मामला जयपुर के एक छोटे से गांव के स्टेशन मास्टर ने करिश्मा और सनी के खिलाफ दर्ज करवाया था। इसके अलावा दोनों ही स्टार्स पर आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का संगीन आरोप लगा था। चेन खींचने का यह मामला 11 मार्च 1997 का था।

दरअसल, सनी और करिश्मा राजस्थान के अजमेर जिले के फुलेरा गांव में फिल्म बजरंग की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान फिल्म के कुछ सीन ट्रेन के ऊपर शूट होने थे। ऐसे में सीन को शूट करने के लिए फिल्म डायरेक्टर और पूरा क्रू वहां पहुंचा था, लेकिन इसकी जानकारी रेलवे के किसी भी स्टाफ को नहीं दी गई थी। वहीं बिना परमीशन के फिल्म की टीम शूटिंग के लिए पहुंच गई थी। लेकिन शूटिंग के दौरान सनी और करिश्मा पर अवैध रूप से ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन को खींच डाली जो कि उन्हें काफी महंगी पड़ी।

स्टेशन मास्टर ने लगाए आरोप

रिपोर्ट्स की माने तो चेन खींचने के कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हुई थी। इसके बाद नरेना के सहायक स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकार ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। स्टेशन मास्टर का आरोप था कि बिना किसी इजाजत के पूरा क्रू स्टेशन पहुंचा, ट्रेन पर चढ़ा और इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया। रेलवे मजिस्ट्रेट ने सनी और करिश्मा के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141, 145, 146 और 147 के उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे।

कोर्ट ने सुनाया फैसला

इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि इस तरह से ट्रेन पर चढ़कर स्टंट करना अंदर बैठे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना जैसा था। इस केस पर दिसंबर 2019 में फैसला सुनाते हुए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ने सनी देओल और करिशमा को बरी कर दिया था। जज ने फैसले में कहा था कि रेलवे कोर्ट ने उन्हीं धाराओं में आरोप तय किए हैं जिन्हें 2010 में सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद सनी करिश्मा को बरी कर दिया गया।

बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही गॉस्पिस जानने के लिए गॉसिप हब के साथ जुड़ें रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड