जोक्स :एक खुबसूरत लड़की क्रिकेट मैच देख रही थी तभी एक बुजुर्ग उसके करीब आया और…

चिंता एवं तनाव ने हर तरफ अपना साम्राज्य कायम कर लिया है।  हमारी जिंदगी में भागदौड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज हम छोटी से छोटी समस्या की वजह से तनावग्रस्त हो जाते हैं। आजकल हर गतिविधि को जल्दी से जल्दी पूरा करने की जद्दोजहद लगी रहती है जिसकी वजह से हमारा जीवन प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहा है और तनाव एवं चिंता की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हम छोटी-से-छोटी असफलता की वजह से टूट जाते हैं।


तनाव एवं चिंता का हमारे शरीर, मन और भावनाओं पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। हालांकि किसी भी गतिविधि में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ हद तक तनाव का होना आवश्यक है, लेकिन तनाव एवं चिंता जैसे ही इस जरूरी स्तर से उपर बढ़ने लगता है तो इनका प्रतिकूल प्रभाव हमारे उपर दृषिटगोचर होना शुरू हो जाता है। यही वजह है कि आजकल होने वाली ज्यादातर बीमारियों को मनोदैहिक बीमारियों की संज्ञा दी जाने लगी है।वही अगर देखा जाये तो भारी-से-भारी विपरीत परिस्थिति में भी मुस्कुराना अत्यंत प्रभावी है। मुस्कुराने से आपकी परेशानियां एवं मुसीबतें आसानी से दूर हो जाती हैं।

ऐसे में ये सवाल उठता है की मुस्कुराने के लिए क्या किया जाये आखिर खुश होने के लिए भी तो कोई वजह होनी चाहिए तो ऐसे में मजेदार जोक्स सुनना या पढना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |इसीलिए अगर आप भी दिन भर की भागा दौड़ और काम के तनाव से परेशान है तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. क्यूंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज़बरदस्त और मज़ेदार चुटकुले की सौगात लेकर आए हैं, जिन्हे पढ़ कर आपका पेट हंसते हंसते दुखने लग जाएगा. यकीन ना आए तो खुद ही पढ़ लें.

 

2.आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये|

और आज हमारे घर भोजन होंगे, आप भी आइएगा|

मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना 11 बजे  मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,

वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे

फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले भोजन समाप्त हुए|  ,आपका बहुत बहुत धन्यबाद

मैने कहा- अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले|  

 

 

 

2. एक लडके ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा को पत्र लिखा- ‘‘खत लिख रहा हूँ खून से स्याही ना समझना।

और इसका जवाब देने में देरी ना करना।”अगले दिन उसके पास एक खत आया जिसमें लिखा था।

ए पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी।

3.हंसना मना है… आत्म हत्याएें दो तरह की होती हैं—

पहली ( तेज और आसान ) गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|

दूसरी ( धीमी और दर्दनाक ) गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो

4.पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ ! हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया । पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

5.लड़का–हर सन्डे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है

लड़की–अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ

लड़का–क्यों, लड़की–अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि,Sunday मतलब Holiday

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड