घर में लगाये गये ये 3 पौधे कर देती है माँ लक्ष्मी को नाराज़, जीवन भर छाई रहती है घर में दरिद्रता

हमारे हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व माना गया है और ऐसा माना गया है की जो भी व्यक्ति इसके हिसाब से काम करते है उन्हें जीवन में कभी भी किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और वो अपना जीवन खुशहाली पूर्वक व्यतीत करता है |हिंदू धर्म के अनुसार पेड़ पौधों में आत्मा होती है और साथ ही वृक्ष संवेदनशील होते हैं और उनके शक्तिशाली भावों के माध्यम से आपका जीवन बदल सकता है। हमारे जीवन में पौधों का विशेष महत्व माना गया है क्योंकि पौधा जिस तरह से हमे जीवन प्रदान करता है ठीक वैसे ही ये हमारे जीवन में खुशहाली और दुःख का कारण भी बनता है |आज हम आपको ऐसे ही तीन पौधों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके जीवन में दरिद्रता का कारण बन सकती है |तो आइये जानते है विस्तार से…

कैक्टस का पौधा

हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार घर में हमे भूल से भी कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इन पौधों में काटे होते है और काटे वाले पौधे नकारत्मकता की ओर इशारा करते है और जिस घर में ऐसे पौधे लगे होते है उस घर में परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई  झगड़ा और मनमुटाव की समस्या बनी रहती है जो हमारे जीवन को अत्यधिक प्रभावित करती है |इसके साथ ही जिस घर में कैक्टस का पौधा लगा होता है उस घर में माता लक्ष्मी का वास नहीं होता और परिवार के सदस्यों को चोट लगने की भी आशंका बनी रहती है |इसके साथ ही यदि आपको कैक्टस का पौधा घर के साज सज्जा के लिए लगाना ही है तो उसे आप अपने घर में प्रवेश द्वार के बाहर लगाये लेकिन भूल से भी घर के अंदर इस पौधे को ना लगायें |

बोनसाई

आज कल लोग अपने घर की साज सज्जा के लिए भी कई तरह के पौधे घर में लगाते है जिनमे से एक पौधा बोनसोइ का भी है लोग इस पौधे को बड़े ही ख़ुशी से अपने घर के अंदर रखते है क्योंकि देखने में ये बेहद ही खुबसूरत लगता है लेकिन हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसे पौधे नकारत्मकता का प्रतिक माने जाते है और जिस घर में ऐसे पौधे लगे होते है वहाँ से माता लक्ष्मी का आगमन रुक जाता है और घर में दरिद्रता आने लगती है |इस वजह से यदि आपने भी अपने घर में बानसोयी का पौधा लगा रखा है तो उसे आज ही घर से हटा दे ताकि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर सदा बना रहे |

इमली का पेड़

तीसरा पौधा जिसे हमे अपने घर में नहीं लगाना चाहिए वो है इमली का पौधा |हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि घर के आसपास कभी भी इमली का पेड़ नहीं होना चाहिए क्योंकि, ऐसी मान्यता है कि इमली के पेड़ में नकारत्मक शक्तियों का वास होता है और इसके साथ ही इमली का पौधा घर में न लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी छिपा हुआ है और वो वैज्ञानिक कारण ये है की इमली के पत्तों में अम्ल की अधिक मात्रा होने के कारण आस पास का वातावरण भी अम्‍लीय हो जाता है। यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है।

इन सबके अलावा  वास्तु शास्त्र के अनुसार हमे आपके घर में कोई ऐसा पौधा  नहीं रखना चाहिए जो सुख चूका हो या मृत हो  क्योंकि, वास्तुशास्त्र के मुताबिक ऐसे पौधों से घर में नकारात्मकता आती है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड