SEE PICS- शादी के 6 महीने में मां बनी दिया मिर्जा ने पोस्ट शेयर कर बताया बच्चे का नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने छह महीने पहले बिजनेसमैन वैभव रेखी संग हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दूसरी शादी रचाई। बता दें कि शादी के छह महीने बाद अब दीया मिर्जा के घर एक नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। दीया के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस लगातार बधाईयां दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

दिया ने बेटे को दिया जन्म

जानकारी के लिए बता दें कि दीया मिर्जा ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे के हाथों की तस्वीर शेयर करते हुए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है। बता दें कि दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने अपने बेटे का नाम ‘अव्यान’ रखा है। दरअसल, दिया की प्रेग्नेंसी में कुछ मुश्किलें आ गईं थीं इस कारण उन्हें प्री-मैंच्योर बेबी को ऑपरेशन से जन्म देना पड़ा। वहीं अपने बेबी के जन्म और देखभाल के लिए दीया ने अस्पताल स्टाफ और केयरिंग नर्सों का शुक्रिया अदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया नाम

दीया मिर्जा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमारे दिल की धड़कन, हमारा बेटा ‘अव्यान आज़ाद रेखी’ का जन्म 14 मई को हुआ है। उन्होंने बताया कि जन्म के बाद वो नियोनेटल आईसीयू में डॉक्टर्स और नर्स की निगरानी में है।” दीया ने आगे भगवान और उन सभी लोगों को धन्यवाद भी किया जिन्होंने उनके और परिवार के लिए प्रार्थना की। इसके आगे दीया ने कहा कि हमने हमने अपने बेटे से मां-बाप होने का सही अर्थ समझा है। इसके आगे दीया ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी में कुछ मुश्किलों के चलते डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म देने की सलाह दी। इसी के साथ अब वो बेटे अव्यान को घर ले जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

 

 

वहीं उनकी बड़ी बहन समायरा और दादा-दादी भी अव्यान को गोद में उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दीया मिर्जा की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें मलाइका अरोड़ा, रिद्धिमा कपूर साहनी, मसाबा गुप्ता सहित सिनेमा जगत के तमाम स्टार दोस्त बधाई देने के लिए आगे आ रहे हैं। बता दें कि दीया मिर्जा ने मार्च में मालदीव से अपनी एक तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था।

 

दीया मिर्जा की दूसरी शादी

मालूम हो कि दीया मिर्जा ने वैभव रेखी संग दूसरी शादी रचाई है। इससे पहले एक्ट्रेस ने साल 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा संग शादी की थी। पर अफसोस उनका रिश्ता साल 2019 में टूट गया। दोनों ने आपसी सहमति के साथ एक-दूसरे को तलाक दे दिया। इसके बाद 39 साल की दीया ने वैभव रेखी को हमसफर चुना। दीया अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को अपडेट देती रहती हैं।

बॉलीवुड से जुड़ी हर गॉसिप जानने के लिए गॉसिप हब के साथ जुड़ें रहें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड