हिंदी फिल्मों के खूंखार विलेन डैनी डेंज़ोंग्पा ने किए थे ‘कांचा चीना’ और ‘तात्या’ जैसे दमदार किरदार, जानिए कहाँ गायब है अब ये अभिनेता

हिंदी सिनेमा जगत में फिल्म को हिट कराने में जितना योगदान हीरो का होता है उतना ही योगदान फिल्म के विलेन का भी होता है. बता दे विलेन के बिना हर फिल्म अधूरी रहती है और 60 के दशक से यह चलन चलता रहा है. खासकर 80 से 90 के दशक में विलेन का किरदार उतना ही जबरदस्त होता रहा है जितना कि हीरो का होता है. हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक दमदार विलेन हुए. लेकिन इन सब में सबसे दमदार विलेन डैनी डेंज़ोंग्पा की बात सबसे अलग थी 80 से 90 के दशक में विलेन अपने खूंखार विलेन के किरदार को निभा कर दर्शकों से लेकर फिल्म के हीरो तक में दहशत का माहौल बना देते थे. डैनी ने फिल्मों में हीरो से पंगा लेने से लेकर स्मगलिंग तक हर वो काम किया है जो उस समय फिल्म का विलेन किया करते थे. फिल्म में खूंखार दिखाई देने वाले डैनी असल जिंदगी में काफी सरल जिंदगी व्यतीत किया करते थे.

डैनी डेंज़ोंग्पा का जन्म 25 फरवरी सन 1948 में सिक्किम के युकसोम में हुआ था. जानकारी के लिए बता दे देने का पूरा नाम शेरिंग फ़िनसो डेंज़ोंग्पा है और यह ‘भुटिया’ जाति से संबंध रखते हैं. जानकारी के लिए बता दें डैनी डेंज़ोंग्पा की मातृभाषा भुटिया ही है. अगर डैनी की स्कूली पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नैनीताल के बिरला विद्या मंदिर से पूरी की. जबकि इन्होंने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री दार्जिलिंग के St Joseph’s College से हासिल की थी. सन 1964 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद इनका सिलेक्शन इंडियन आर्मी में हुआ. लेकिन इनकी मां ने इंक्वायरी में जाने से मना कर दिया जिसके बाद इन्होंने आर्मी में जाने की अपनी इच्छा को त्याग दिया.


जानकारी के लिए बता दें डैनी की बचपन से ही एक्टिंग और सिंगिंग में काफी ज्यादा रुचि थी. इसलिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए पुणे के फिल्म व टेलीविजन इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया. पुणे में पढ़ाई पूरी करने के दौरान उनके दोस्त अक्सर उनके लुक्स और उनके नाम को लेकर उनका मजाक उड़ाया करते थे. इसके चलते डैनी काफी ज्यादा परेशा करते थे. जिसके बाद इनकी मुलाकात जया भादुरी से हुई और देखते ही देखते दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए. जिसके बाद जया ने उनको सलाह दी कि वह अपना नाम ‘शेरिंग फ़िनसो डेंग्जोंग्पा से बदलकर डैनी डेंज़ोंग्पा’ रख ले जिसके बाद वह हमेशा के लिए डैनी डेंज़ोंग्पा’ बन गए.

जानकारी के लिए बता दे डैनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सन 1971 में आई बी आर इशरा की फिल्म ‘जरूरत’ से की थी. इस मूवी में उन्होंने हीरो हीरोइन के दोस्त डैनी का किरदार अदा किया था. जिसके बाद उन्होंने गुलजार की दमदार फिल्म ‘मेरे अपने’ जो कि सन 1971 में ही रिलीज हुई थी दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया. लेकिन इनके करियर को असली पहचान बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘धुन’ से मिली थी. 70 के दशक के दौरान दैनिक कई फिल्मों में  स्प्पोर्टिंग पॉजिटिव रोल अदा करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद डैनी ने कई फिल्मों में विलेन की दमदार भूमिका निभा कर लोगों को हैरान कर दिया. जिसके बाद डैनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए.

बता दे कि डैनी ने ना केवल विलन बल्कि सेकंड लीड रोल और कॉमेडियन के तौर पर भी काम किया है उन्होंने ‘धुंध’, ’36 घंटे’, ‘बंदिश’, ‘अग्निपथ’, ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘घातक’, ‘सनम बेवफा’ और ‘बरसात’ जैसी न जाने कितनी ही फिल्मों में नेगेटिव रोल किए जिसके चलते उनका नाम मशहूर विलेंस की लिस्ट में शामिल हुआ. अधिकतर लोग उन्हें उनके किरदारों के नाम यानी कि कांचा चीना बख्तावर, शेरखान और कात्या के नाम से जानते हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्म से 1 ईयर्स इन तिब्बत में भी ब्रैड पिट के साथ दिखाई दे चुके हैं. इसके अलावा उनके निर्देशन में बनी फिल्म फिर वही रात भी टॉप फाइव सर्वश्रेष्ठ हॉरर सस्पेंस फिल्मों में से एक रही है.

उन्हें आखरी बार ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत के साथ काम करते देखा गया था. वहीं अब वे सिक्किम में बीयर कंपनी युक्सोम ब्रेवरीज के मालिक हैं और यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड भी है इसकी शुरुआत उन्होंने 1987 में की थी. 223 करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक डैनी फिलहाल सिक्किम में रहकर अपनी इस बीयर कंपनी की देखभाल कर रहे हैं जो कि हर साल बियर के 30 लाख केस बेचती है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड