धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदेंगे ये चीज तो कई गुना प्रबल होगा भाग्य

धनतेरस का दिन धन प्राप्ति के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि इस दिन कुबेर देव व माता लक्ष्मी की कृपा खूब बरसती है। वहीं अगर कोई सच्चे मन से भगवान धनवंतरी की पूजा इस दिन करता है तो उसके जीवन में सौभाग्य और सुख की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती। शास्त्रों व पूराणों की मानें तो इस दिन धनवंतरी का जन्म हुआ था इसलिए इसे धनतेरस कहते हैं। इस दिन सभी के घरों से रात के समय यम का दीपक निकाला जाता है जो कि परिवार के मंगलकामना के लिए होता है।

कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय कलश के साथ माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ उसी के प्रतीक के रूप में ऐश्वर्य वृद्धि, सौभाग्य वृद्धि के लिए बर्तन खरीदने की परम्परा शुरू हुई। यही वजह है कि कई कारणों से ये त्योहार अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। वैसे तो हर कोई चाहता है कि माता लक्ष्मी की कृपा उसपर बरसती रहे लेकिन क्या आपको पता है कि धनतेरस की खरीदारी अगर आप राशि के अनुसार करते हैं तो आपके लिए बेहद शुभ हेागा ? तो आइए जानते हैं कि आखिर किन जातकों को कौन सी चीज खरीदनी चाहिए ?

मेष राशि- सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि वाले जातकों की तो धनतेरस वाले दिन इन्हें पीतल के बर्तन खरीदने चाहिए क्योंकि यह इनके लिए शुभ होगा। वहीं अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं तो चांदी या सफेद धातु का हार ले सकते हैं।

वृष राशि- अब बात करते हैं वृष राशि वाले जातकों की तो इन लोगों को धनतेरस के दिन चांदी का कलश खरीदना शुभ माना गया है, इतना ही नहीं अगर ये अपने पार्टनर के लिए सोने की चूड़ी या अंगूठी ले सकते हैं।

मिथुन राशि- मिभुन राशि वाले जातकों को धनतेरस पर सफेद धातु के श्री यंत्र या गणेश जी लेना शुभ माना जाता है, या फिर ये चाहें तो कांसे का बर्तन भ्री खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप अपने पार्टनर को कुछ देना चाहते हैं तो इस दिन आप उन्हें पीला पुखराज की अंगूठी खरीदकर दें।

कर्क राशि- अब बरत करें कर्क राशि वालों की तो ये धनतेरस के दिन मोती या हीरे की अंगूठी खरीद सकते हैं। पारद का शिवलिंग खरीदना भी आपके लिए उत्तम रहेगा।

सिंह राशि- इन जातकों को धनतेरस वाले दिन घर के मंदिर के लिए लक्ष्मी-विष्णु की मूर्ति सोने या पीले धातु के रूप में खरीदने चाहिए। जीवनसाथी के लिए सोने या पीले पुखराज का लॉकेट लें।

कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातकों के लिए इस दिन घर के मंदिर के लिए चांदी के लक्ष्मी-गणेश, पारद या सोने के श्रीयंत्र खरीद सकते हैं। वहीं अपने जीवनसाथी के लिए चांदी का आभूषण ले सकते हैं।

तुला राशि- इन जातकों को धनतेरस के दिन घर के मंदिर के लिए चांदी का श्रीयंत्र और दक्षिणवर्ती शंख लें। इसके अलावा जीवनसाथी के लिए मूंगे की माला अथवा कंगन खरीदें।

वृश्चिक राशि- इन जातकों को धनतेरस के दिन तांबे के कलश, पीली धातु का दीपदान लें। तांबे का कलश भी खरीद सकते हैं। जीवनसाथी के लिए मोतियों की माला लें।

धनु राशि- अब अगर बात करें धनु राशि की तो इन्हें आज के दिन पीली धातु में या मूंगे का सामान लेना चाहिए।

मकर राशि- धनतेरस वाले दिन इन जातकों को अपने जीवनसाथी के लिए हीरे या चांदी का कोई सामान खरीद सकते हैं। बेडरूम के लिए सफेद धातु में मेज इत्यादि खरीद सकते हैं।

कुंभ राशि- अब बात करते हैं कुंभ राशि वाले जातकों की तो घर के मंदिर के लिए सफेद धातु या चांदी का दीप दान लें। जीवनसाथी के लिए सोना माणिक्य या पुखराज की अंगूठी भी खरीद सकते हैं।

मीन राशि- आप अपने लिए पीला पुखराज ले सकते हैं। सफेद धातु या चांदी का पिरामिड और गणेश, सरस्‍वती की प्रतिमा और तांबे का कलश खरीदना भी आपके लिए शुभ रहेगा। इस दिन जीवनसाथी के लिए पन्ने या हीरे की अंगूठी लें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड