अब लोगों को पसंद नहीं आ रही किसी खान की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुआ “लाल कप्तान”

बॉलीवुड में 3 खान के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा ऐसा इसलिए क्योंकि इन 3 खानों का जलवा ही अलग है लेकिन क्या आपको पता है कि ये तीनों खानों की फिल्में भी अब फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में आने लगी है। जी हां एक दौर ऐसा था जब इनकी एक भी फिल्में ऐसी नहीं थीं जो हिट न करती हों लेकिन अब ऐसा नहीं है वहीं इस लिस्ट में अब जाकर बॉलीवुड के चौथे खान का नाम भी शामिल होने जा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म लाल कप्तान है और इसकी कमाई पहले दिन ना के बराबर रही।

दरअसल ये फिल्म नवदीप सिंह के निर्देशन में बनाई गई हैं वहीं आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में सैफ ने अब तक का सबसे अलग तरह का किरदार निभाया है। जी हां उनके लूक को लेकर काफी चर्चा हो रही थी लेकिन अब जब ये फिल्म रिलीज हुआ तो इसकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई बेहद कम हुई आपको बताते चलें कि सैफ का इस फिल्म में काफी डेडली लुक जिसमे अघोरी लुक। जटा जूट वाले राख में लिपटे सैफ में नज़र आ रहे थे लेकिन दर्शकों को सैफ का यह अंदाज़ शायद पसंद नहीं आया।

हालांकि ये फिल्म ऐसे में एक इंसान गोसाई (सैफ अली खान) बक्सर युद्ध के असफल होने का कारण एक धोखेबाज नवाब रहमत खान (मानव विज) को मानता आया है, जिसके धोखे के कारण एक बाप और बेटे को फांसी पर चढ़ा दिया गया यह इतनी प्रिडिक्टेबल स्टोरी थी कि उसी समय पता पड़ जाता है कि बच्चा बच जाएगा और बड़ा होकर से बदला लेगा।

इतना ही नहीं इस फिल्म में सैफ अली खान, जोया हुसैन, आमिर भसीन, मानव वीजे, सौरभ सचदेवा और दीपक डोबरियाल जैसी स्टार होने के बाद भी यह फिल्म अभी तक महज 80-90 लाख रूपए ही बना पाई हैं। जानकारों का कहना है कि पूरी तरह से आंकड़े आने पर यह फिल्म पहले दिन एक से टेढ़ करोड़ के बीच रहेगी।

वहीं आपको बताते चलें कि इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिस्पांस मिलना एक फिल्म का फ्लॉप होना साबित करता है। बता दें कि इस फिल्म को बनाने के लिए निर्देशकों ने काफी खर्च किया है, पूरे फिल्म के खर्चे की बात करें तो इसे बनाने में 150 करोड़ के आस पास का खर्च हुआ है ऐसे में पहले दिन की शुरुआत में फिल्म की कुल कमाई 25 करोड़ के पार जाती भी मुश्किल दिख रही है।

हालांकि ये अच्छी बात तो नहीं है लेकिन दर्शकों के पसंद पर ही फिल्में हिट और फ्लॉप होती है। चाहे कितना भी पैसा लगा लिया जाए दर्शकों को कहानी अच्छी लगनी चाहिए। बात करें फिल्म के रिव्यु और रेटिंग्स दोनों ही कम है जिसके चलते लोग भी इस फिल्म की तरफ प्रभावित नहीं हो रहे इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की इन आंकड़ों में आने वाले दिनों में कोई सुधार नहीं मिलेगा। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि फिल्में अब बड़े सितारों के होने न होने से नहीं चलती है बल्कि कहानी अच्छी व मकसद सही होने से ही चलती है। वैसे ये कोई गलत नहीं है पहले लोग किसी भी तरह की फिल्में बना देते थें और दर्शक उसे हिरो के नाम पर देखने चल जाते थें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड