आजतक किसी भी फिल्म में ये एक्टर नहीं कर पाया अपनी शादी, मंडप में ही छोड़ भाग जाती हैं दुल्हेंने

बॉलीवुड और पॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी गुड लुक्स और शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। हर फिल्म में अपनी एक्टिंग से जिम्मी शेरगिल ने लोगों का दिल जीता है। वो चाहे बॉलीवुड हो या फिर पॉलीवुड जिम्मी शेरगिल अपनी एक्टिंग में हर कहीं माहिर हैं। बता दें कि करियर की शुरुआत के दिनों में जहां जिम्मी शेरगिल चॉकलेटी ब्वॉय के किरदार से जाने जाते थे वहीं उनके हॉट लुक्स ने भी फैंस को दीवाना बना दिया था।

जिम्मी को उनके हर किरदार में दर्शकों ने खूब प्यार किया। लेकिन अगर जिम्मी शेरगिल की फिल्मों को अगर गौर से देखा जाए तो इस बात का पता चलता हैं कि उनकी ज्यादातर फिल्मों में वो दूल्हा ही बने रह जाते हैं क्योंकि दुल्हन की कहीं और शादी हो जाती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किसी भी फिल्म में जिम्मी की शादी नहीं हो पाई है।

मेरे यार की शादी है-

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेरे यार की शादी है में जिम्मी शेरगिल ने रोहित खन्ना का रोल निभाया था। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रोहित फिल्म की हिरोईन अंजलि से बहुत प्यार करता है और दोनों की शादी भी होने वाली होती है। लेकिन इतने में अजंलि का बचपन का दोस्त संजय यानि उदय चोपड़ा वहां पहुंच जाता है और दोनों की शादी तोड़ने की पूरी कोशिश करता है। लेकिन संजय से जब ऐसा नहीं हो पाता है तो वो शादी वाले दिन अपने घर वापस आ जाता है। जिसके बाद अंजलि को एहसास होता है कि वो भी संजय से प्यार करती है इसलिए रोहित को छोड़ वो संजय से शादी कर लेती है।

तनु वेड्स मनु-

वहीं फिल्म तनु वेड्स मनु की बात करें तो इस फिल्म में भी जिम्मी शेलगिल के साथ कुछ ऐसा ही होता है। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल ठेकेदार राजा अवस्थी का रोल किया था। जिसमें उनके रोल को कंगना यानि तनु से प्यार हो रहता है। फिल्म में पहले तनु राजा से शादी करने के लिए तैयार हो रहती है, लेकिन फिर उसे मनु यानि माधवन की अच्छाई भी पसंद आ जाती है और अंत में वो शादी वाले दिन राजा को छोड़ मनु से ही शादी कर लेती है।

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स-

फिल्म तुन वेड्स मनु रिटर्न्स में जिम्मी एक बार फिर राजा अवस्थी के रोल में नजर आए थे। फिल्म में जहां तनु को पत्नी ना बना पाने वाले ठेकेदार राजा अवस्थी दत्तों से शादी के लिए मान जाते हैं क्योंकि उसकी शक्ल तनु से मिलती है। वहीं दत्तों को भी मनु (माधव) से प्यार हो जाता है। जिसके बाद दत्तों मनु से शादी करना चाहती है। हालांकि फिल्म में मनु और तनु एक बार फिर से अपने खोए हुए प्यार को पा लेते हैं और दत्तों शादी के मंडप से चली जाती है। इस मुताबिक एक बार फिर जिम्मी की शादी नहीं हो पाती।

हैप्पी भाग जाएगी-

फिल्म हैप्पी भागी जाएगी एक क्रॉस बॉर्डर कॉमेडी फिल्म थी जिमसें डायना पेंटी, अली फजल, जिम्मी शेरगिल और अभय देओल अहम भूमिका में नजर आए थे। जहां फिल्म में हैप्पी का रोल निभाने वाली डायना की शादी बग्गा यानी जिम्मी शेरगिल से होने वाली रहती है, लेकिन वो गुड्डु से प्यार करती है। फिर क्या ऐसे में  शादी के दिन हैप्पी अपने घर से भाग जाती है। वहीं शादी के लिए तैयार बैठा बग्गा को हैप्पी चकमा दे जाती है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड