रोजाना एक किलो बादाम के साथ घी अखरोट खा रहा भैंसा, कीमत जानकर परेशान हो जायेंगे

भारत देवी देवताओं की जन्मभूमि है इसीलिए यहाँ पर किसानो द्वारा पशु पाले जाते है. इसके साथ ही उनका ध्यान भी रखा जाता है. लेकिन इस समय एक ऐसे भैंसे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बारे में पढकर आपके होश उड़ने वाले है. दरअसल राजस्थान में हर साल पशु मेला लगता है. इस मेले में एक ऐसा भैंसा देखा गया जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए है. इस भैंसे की चर्चा पूरी दुनिया में जोरो शोरो से हो रही है. इस भैंसे का नाम भीम रखा गया है. ये देखने में बहुत ही ज्यादा विशाल लगता है इसलिए इसका नाम भीम रखा गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भीम की डाईट का सबसे ज्यादा ख्याल रखा जाता है. हर कोई इतने लम्बे चौड़े भैंसे को देखकर हैरान रह गया. इस भैंसे की हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये एक दिन में एक किलो में घी पी जाता है इसके अलावा अखरोट और बादाम भी इसकी डाईट का हिस्सा है. इस भैंसे को लेकर बहुत ज्यादा ख्याल रखा जाता है. इसको नहलाने से लेकर खाना खिलाने तक में महीने भर का 1 लाख रूपये तक का खर्चा आता है. इसी वजह से इस भैंसे की चर्चा इतने जोरो शोरो से हो रही है.

भैंसे पर महीने के लाखो रूपये खर्च किये जाते है इतना तो किसी इंसान की देख रेख के लिए भी खर्चा नही आता है. इस भैंसे को लेकर एक ख़ास बात ये कहा जाती है कि ये जिन भैंसों को गर्भवती करता है उनके बच्चे अच्छे और स्वस्थ होते है. इसलिए इस भैंसे का महत्व बहुत ज्यादा है. खबरों की माने तो 15 करोड़ रूपये इसकी कीमत बताई जा रही है. इसे खरीदने के लिए हजारो लोग आते है लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से इसे कोई खरीद नही पाता है. वैसे इस भैंसे को लेकर मांग बहुत है. अधिकतर लोग तो दूर दूर से इसे सिर्फ देखने के लिए आते है.

हिन्दुओ के यहाँ गाय भैंस ज्यादातर पाले जाते है. गाय भैंस को लेकर हिन्दू काफी ज्यादा आस्था भी रखते है. पुराने समय में गाय की पूजा की जाती थी. कहा जाता है गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है. कृष्ण भगवान के समय में गाय को माँ की तरह पूजा जाता था. आज के समय में कुछ लोग गाय भैंसों को घर से बाहर निकाल देते है उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है. जब गाय भैंस दूध देना बंद कर देते है तब लोग उन्हें घर से बाहर निकल देते है. जोकि बहुत गलत बात है. आज के समय में लोग तब तक साथ देते है जब तक उनका मतलब निकलता है मतलब पूरा होने के बारे वे उन्हें किनारे कर देते है.

ऐसा ही कुछ लोग गाय भैंसों के साथ भी करते है जब तक ये दूध देती है तब तो इनका ध्यान रखा जाता है इन्हें अच्छा अच्छा खिलाया जाता है और जब ये दूध देना बंद कर देते है तो लोग इन्हें घर से बाहर निकालना ही सही समझते है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड