आखिर कितना सही होता है कुंवारी लड़कियों का करवा चौथ का व्रत रखना?

करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को पड़ने वाला है, इतना ही नहीं यह त्योहार हर जगह बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। कहते हैं कि कार्तिक माह में यह चौथें दिन पड़ता है, शास्त्रों की मानें तो करवाचौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर पूरा करती हैं। लेकिन वहीं यह व्रत हिंदू धर्म में काफी रीति रिवाजों के साथ पूरा किया जाता है औश्र इसके मायने भी बेहद खास होते हैं। ये व्रत जितना सुनने में आसान लगता है उतना करने में नहीं, क्योंकि इस दौरान महिलाएं पूरे दिन बिना पानी और खाए रहना होता है। इस व्रत को सुबह सूरज उगने से पहले से लेकर शाम चंद्रमा की पूजा करने के पश्चात तक रखा जाता है।

कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने से पति की आयु लंबी होती है, इसके साथ ही साथ उसके काम, धन आदि इच्छाओं की पूर्ति की कामना भी पूरी होती है। वैसे करवा चौथ के व्रत में शिव पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है। महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखती हैं और रात के वक्त चंद्रमा को अध्र्य देकर अपना व्रत खोलती हैं। आज के समय में कई लोगों को आपने देखा होगा कि कुछ कुंवारी कन्याएं भी करवाचौथ का व्रत करती है। लेकिन यह भी बता दें कि इस दौरान उनके लिए भी सारे नियम वैसे ही होते हैं लेकिन पूजा करते समय कुछ नियम अलग होते हैं।

कौन से नियम होते हैं अलग

जी हां तो आइए जानते हैं कि आखिर जो कुंवारी लड़कियां व्रत करती हैं उनके लिए पूजा का कौन सा नियम अलग होता है। अगर आप भी अपने प्रेमी या मंगेतर के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रख रही हैं तो निर्जल व्रत रखने की बजाय आप निराहार व्रत कर सकती हैं। अगर आप कुंवारी लड़कियों में से हैं तो और आप करवाचौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो यह बात जरूर जान लें कि इस दिन केवल चंद्रमा की पूजा ही नहीं होती बल्कि भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने अपने होने वाले जीवनसाथी की लंबी उम्र की प्रार्थना कर सकती हैं। शायद आपको पता नहीं होगा कि कुंवारी लड़किया ये व्रत मनचाहे जीवनसाथी को पाने के लिए भी करती है।

ज्योतिषियों की मानें तो कुंवारी लड़कियां भी करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं क्योंकि इससे उन्हें भी करवामाता का आशीर्वाद मिलता है और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। ज्यादातर कुंवारी लड़कियां करवाचौथ का व्रत अपने प्रेमी और मंगेतर के लिए रखती है। जरूरी बात कि अगर आप ऐसे किसी भी रिश्ते में नहीं हैं तो आप अपने भावी पति का ख्याल कर ये व्रत रख सकती हैं। महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। इस पूजा में प्रयोग होनेवाली हर चीज का अपना एक अलग महत्व है। इस दिन व्रत रखने वाली हर महिला नई छलनी खरीदकर लाती है। ऐसे में अगर आप भी व्रत रखने का सोच रही हैं और आप कुंवारी है तो इन बातों को अवश्य जान लें ।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड