बॉलीवुड में आजकल स्टारकिड्स का जमाना है, कहते हैं कि यही भविष्य के कलाकार होंगे यही वजह है कि लोग सितारों के बच्चों को बचपन से ही फॉलोव करते हें। वहीं आपको बताते चलें कि आज हम आपको मशहूर आराध्या बच्चन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर इवेंट्स में पार्टीयों में अपनी मां के साथ नजर आती है। अगर आपको याद होगा तो बीते दिनों उनकी बर्थडे बैश की तस्वीरें काफी चर्चा में थी। जी हां बीते दिन आराध्या बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ एक एनजीओ में गई थी। बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये विजिट की थी। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की मां वृंदा राय भी उनके साथ मौजूद थी। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या की बेहद क्यूट फोटोज सामने आई।
जी हां इस बार एक इवेंट में मम्मी ऐश्वर्या राय और नानी बृंदा राय की गोद में आराध्या की तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही है। इतना ही नहीं इमोशनल नानी को आराध्या बच्चन ने बेहद प्यारे तरीके से किस कर दिया। वहीं आपको बता दें कि लोगों को अराध्या की ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है। इतना ही नहीं यह इवेंट ऐश्वर्या राय ने अपने पापा कृष्णराज की पुण्यतिथि पर स्माइल संस्था के साथ मिलकर ऑर्गेनाइज किया था। इस इवेंट में ऐश्वर्या और उनकी मां बृंदा राय के अलावा स्माइल फाउंडेशन के बच्चे और मेंबर्स मौजूद थे।
इस इवेंट में आराध्या कभी अपनी मां की गोद में तो कभी अपनी नानी की गोद में नजर आईं। पैरेंट्स के साथ आराध्या चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले दिनों आराध्या ने अपना बर्थडे बैश धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन में बीटाउन के कई सेलेब्स और उनके बच्चे शामिल हुए। पार्टी में आराध्या को पैंपर करते हुए दादा अमिताभ की फोटो काफी पसंद की गई थी। खास बात तो ये है कि इवेंट के बाद अभिषेक बच्चन फैमिली को पिक करते हुए स्पॉट किए गए।
इवेंट में ऐश्वर्या ग्रे टॉप के साथ पिंक जैकेट में और आराध्या प्रिंटेड टॉप में नजर आईं। वहीं ऐश्वर्या की मां बृंदा गोल्डन कलर के सलवार सूट में इवेंट में पहुंचीं। सोशल मीडिया पर आराध्या की फोटो देख कुछ यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं। एक शख्स ने पूछा- आराध्या की जीन्स देखो। कितना पुराना फैशन है। बता दें कि आराध्या अक्सर मां के साथ नजर आती हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स कई बार ऐसे सवाल करते हैं।
बच्चन फैमिली ने आपनी लाडली आराध्या का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन में जहां आराध्या के दादा यानी अमिताभ बच्चन उन्हें दुलार करते नजर आए। वहीं दादी जया बच्चन भी पार्टी में बेहद खुश दिखी केक कटिंग सेरेमनी में मम्मी ने आराध्या को केक खिलाया। अभिषेक बच्चन इस मौके पर बेटी और पार्टी में आए बर्थडे पार्टी में आराध्या पिंक कलर की गाउन में नजर आईं। उन्होंने गाउन के मैचिंग कलर के शूज और हेयरबैंड लगा रखा था। तभी तो हर तरफ इनकी चर्चा होने लगी ये पार्टी बेहद ही खास बनाया गया। जिसकी वजह से ये काफी पॉपुलर हो गई।