बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर और चुलबुली नेहा कक्कर आज किसी पहचान की मोहताज नही है. उनके लाखो लोग फैन्स है. नेहा की आवाज में वो जादू है जो हर किसी को उनकी तरफ आकर्षित करता है. नेहा इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले शो इंडियन आयडल को जज कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा कक्कर ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आयडल में एक कंटेस्टेंट के रूप से ही की थी और आज वे उसी इंडियन आयडल की जज बन गयी है. नेहा ने जिस समय इंडियन आयडल में एक कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी उस समय उनका लुक कुछ और था उस लुक में और आज के लुक में जमीन आसमान का फर्क है. उस नेहा को अगर आप देखोगे तो ये नही बोल पाओगे कि वह नेहा कक्कर है.
आज नेहा कक्कर अपनी आवाज के अलावा अपने ड्रेस स्टाइल के लिए भी जानी जाती है. नेहा कक्कर देखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नही है. उनके गालो पर जो डिम्पल पड़ता है वह उनकी खुबसूरती पर 4 चाँद लगाता है. फिलहाल हम आपको बता दें कि नेहा कक्कर बॉलीवुड सिंगर से पहले एक भजन कीर्तन वाली गायिका हुआ करती थी. इस बात का प्रमाण है उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरे. इन तस्वीरों में नेहा कक्कर अपनी बहन सोनू के साथ एक जगराते में भजन गाती दिखाई दे रही है.
हालांकि इन दोनों की तस्वीरों को देखकर एक पल के लिए तो लोग इन्हें पहचान नही पाए लेकिन इसके बाद हर कोई ये मान गया कि ये सोनू कक्कर और नेहा कक्कर ही है. बताया जा रहा है कि नेहा की ये फोटो उस समय की जब वह पैसे कमाने के लिए माता के जगराते में जाया करती थी. 2006 में नेहा कक्कर इंडियन आयडल में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में आई थी जहाँ से उन्हें एक नई पहचान मिली थी इसके बाद उन्हें काफी सारी फिल्मो में गाने के ऑप्शन भी मिले थे और देखते ही देखते वे बॉलीवुड की रानी बनकर रह गयी.
नेहा कक्कर ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है वो आज जिस मुकाम तक पहुंची है वहां पहुंचना इतना आसान नही था. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. दोनों बहने घर खर्च चलाने के लिए जगरातो में जाया करती थी वहां भजन कीर्तन करके उन्हें जो पैसे मिलते थे उससे घर का गुजारा चलाया करती थी. छोटी सी उम्र में नेहा कक्कर ने काफी कुछ सहा है. कई बार वे अपनी पुरानी जिन्दगी याद करती है तो उनकी आँखे भर आती है. ये नेहा कक्कर की मेहनत का ही फल है जो वे आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी सिंगर की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. नेहा कक्कर की आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है. उनके गाने सुनते ही वायरल हो जाते है.
नेहा कक्कर के अलावा उनकी बहन सोनू कक्कर और भाई टोनी कक्कर ने भी बॉलीवुड में काफी सारे गाने गाये है. ये दोनों भी अच्छे सिंगर के रूप में जानते जाते है. तीनो भाई बहन बॉलीवुड में रहकर धमाल मचा रहे है.