दोस्तों आजकल तो लोग एक शादी से परेशान हो जाते है लेकिन जरा याद कीजिये पुराने समय की उन कहानियो को जिनमे लोग बहुत सारी शादियाँ कर लेते थे. राजा महाराजा तो 50 से ही ज्यादा शादियाँ करते थे फिर भी सभी को बराबर का समय देते थे. जबकि आज के समय में लोगो से अपनी एक पत्नी सम्भालना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बताने जा रहे है जिसकी 365 रानियाँ थी. इस राजा का नाम भूपेन्द्र सिंह है और ये पटियाला के राजा हुआ करते थे. राजा को मौत मस्ती करना बहुत अच्छा लगता था उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नही थी. उनके सबसे ज्यादा शौक में ज्यादा खाना खाना, और शादियाँ करना शामिल थे.
इस राजा ने कोई 100 या 50 शादियाँ नही की बल्कि इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरी 365 शादियाँ की थी. शादियाँ तो उन्होंने इतनी कर ली थी लेकिन रात को वे किस रानी के साथ होंगे इस बात का फैसला करने के लिए उन्होंने एक स्कीम अपनाई थी. रात को राजा सभी रानियों के सामने एक एक लालटेन रख देते थे जिसकी लालटेन सबसे पहले बुझ जाती थी उसका नाम राजा खुद पढ़ते थे और उस रानी को अपनी अगली रात के लिए चुन लेते थे और इस तरह वे अगली रात उसी रानी के साथ बिताते थे जिसका नाम उन्होंने लिया होता था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस राजा ने अपने जीवन के 35 साल भोग विलास में ही बिता लिए. उन्होंने राज्य की तरफ कोई ध्यान नही दिया उनका पूरा ध्यान रानियों पर होता था. राजा ने अपने लिए एक भव्य महल बनाया हुआ था और साथ ही हर रानी के लिए अलग अलग महल बनाया हुआ था,. जहाँ पर सभी रानियों की सुख सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाता था. राजा को रोकने टोकने वाला कोई नही था इसलिए वे अपनी मनमानी करते थे. पूरा दिन खाने पीने में और रात रानियों के साथ ही उनका बीतता था. प्रजा या राज्य की तरफ उनका कोई ध्यान नही होता था. राजा को अच्छा खाना पहनना और भोग विलास ही अच्छा लगता था.
राजा की प्रजा भी उससे बहुत ज्यादा निराश रहती थी. राजा को बस शादी करने का शौक था. प्रजा के साथ क्या हो रहा है राज्य में किस चीज की कमी है इस बात की उसे कोई भनक नही होती थी. फिर भी उसके मंत्री लोगो ने उसका सारा राजकाज अच्छे से सम्भाला हुआ था. ये कोई इस राजा की ही बात नही है. पहले इन राजा महाराजाओ के पास बहुत ज्यादा पैसा होता था इसलिए ये उसे व्यर्थ के अपने शौको को पूरा करने के लिए लगाते थे. और एक आज का समय है लोगो के पास जितना ज्यादा पैसा आ रहा है उतना ज्यादा उनका लालच बढ़ता जा रहा है. भाई भाई का दुश्मन बन गया है. प्यार जैसे की अब कहने का ही रह गया है.
पूरी दुनिया सिर्फ मतलबी बन गयी है कोई किसी की मदद बिना मतलब के लिए नहीं करता है. लोग रिश्ते भी अपने मतलब के लिए ही बनाते है.