फिल्म जगत में बेहतरीन कलाकारों की कमी नहीं है, लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं वो हैं तो साउथ जगत के कलाकार लेकिन बॉलीवुड में भी इन्होने काफी नाम कमाया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘बाहुबली’ के रूप में पहचाने जाने वाले फिल्म स्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी जिनकी डेटिंग की खबरें आज से नहीं बल्कि कई सालों से चल रही हैं।
प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि और उनकी पत्नी शिवकुमारी के घर हुआ था। वह तीनों बच्चों में सबसे छोटे है, उनके एक बड़े भाई प्रमोद उप्पालापाटि और बहन प्रगती है। उनके चाचा, तेलुगु अभिनेता कृष्णम राजू उप्पालापाटि हैं।
हालांकि इन दोनों सितारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का कोई जवाब नहीं है हर कोई इनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करता है। इतना ही नहीं ऐसे में जब भी फैंस इन दोनों को एक साथ देखते हैं तो खुश हो जाते हैं। वैसे आपको बता दें कि अभी से कुछ महीने पहले तो प्रभास और अनुष्का की शादी की भी खबरें आ गई थीं लेकिन इसके अलावा कई रिपोर्टस या खबरों पर ध्यान दें तो ये भी कहा गया था कि ये दोनों सितारे लास एंजेलिस में घर भी खरीदने वाले हैं।
हालांकि ये तमाम खबरें अफवाह ही रहीं। वहीं अब फिल्मफेयर से बात करते हुए प्रभास ने खुद भी इन खबरों को कोरी अफवाह करार दिया है। इतना ही नहीं प्रभास ने ये भी कहा कि “अफवाहें इसीलिए होती हैं कि वो उड़ सकें। कुछ महीने पहले चीज़ें खत्म हो गई थीं। अब फिर शुरू हो गई हैं। अनुष्का और मैं पिछले 11 सालों से दोस्त हैं। अगर हमारे बीच कुछ होता तो हम क्यों छुपाते।”
प्रभास ने इस बारे में आगे ये भी कहा कि “मुझे लगता है कि जब तक हम दोनों में से किसी एक की शादी नहीं हो जाती, ये अफवाहें नहीं थमेंगी।अनुष्का बेहद खूबसूरत लड़कियों में से एक है। उन्होंने देवसेना का किरदार निभाया है। दर्शकों ने बाहुबली और उनको एक जोड़ी के तौर पर देखा है। इसलिए मुझे नहीं पता कि इन अफवाहों को कैसे रोका जाए।”
वैसे आपको ये भी बता दें कि प्रभास का कहना है कि “अगर मैं फिर श्रद्धा के साथ काम करूंगा, तो मुझे उनके साथ भी जोड़ दिया जाएगा। मैं कभी न कभी शादी करना चाहूंगा। मैंने शुरूआत में इस बारे में सोचा था, लेकिन फिर में बहुत बड़ी फिल्म के साथ जुड़ गया। मैं शादी ज़रूर करूंगा।” हालांकि इस बात में कोई 2 राय नहीं है कि आपको बता दें ‘बाहुबल’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास हाल ही में फिल्म ‘साहो’ में नज़र आए हैं। ‘साहो’ में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं।
अनुष्का और प्रभास हमेशा से ही एक दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं, वहीं आपको बताते चलें कि इन दोनों को लेकर हर कोई यही चाहता है कि ये दोनों साथ हमेशा के लिए हो जाएं। खास बात तो ये है कि अनुष्का ने 2005 में पूरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म सुपर से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की। इस फिल्म में नागार्जुन और आएशा टाकिया भी इनके साथ काम कर रहे थे। इसी वर्ष इन्होंने दूसरी फिल्म “महा नंदी” में भी अभिनय किया। इसमें उनके साथ श्रीहरी और सुमंत थे।