आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि आजकल बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन टीवी जगत के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आते हैं। इस शो को हर साल अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते आ रहे हैं। इस दौरान आपने अगर गौर किया होगा तो अमिताभ बच्चन इस शो के कंटेस्टेंट से काफी घुल मिलकर बातें करते हुए इस गेम को और भी ज्यादा रोचक बनाते हैं। जिस दौरान कंटेस्टेंट भी अपने जीवन की कुछ बातें इस मंच पर शेयर करते हैं तो वहीं अमिताभ भी उनसे अपनी बातें शेयर करते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ इस बार भी जब सोमवार के एपिसोड में पटना से शर्मिष्ठा डे हॉट सीट पर पहुंचीं। दरअसल आपको यह भी बता दें कि शर्मिष्ठ केबीसी से 6 लाख 40 हजार रुपए जीतकर गईं। इतना ही नहीं शर्मिष्ठा ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को अपने संघर्ष की कहानी बताई। शर्मिष्ठा ने बताया कि उनका बचपन आर्थिक तंगियों से गुजरा है।
इस शो के दौरान शर्मिष्ठा ने बिग बी को बताया कि उन्होंने एक बार अपने पिता से पेन के लिए 10 रुपए मांगे थे तो उनके पिता के पास 10 रुपए भी नहीं थे। इससे उनके पिता बेहद निराश हुए थे। इतना ही नहीं जब वो ये बात बता रही थीं तब उस शो में शर्मिष्ठा के पिता भी मौजूद थे। ये बात सुनकर पूरे शो का माहौल बदल गया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने शर्मिष्ठा के पिता से इस पर बातचीत की।
शर्मिष्ठा की इस किस्से को सुनकर अमिताभ को भी अपने जीवन का एक कहानी याद आ गया और उन्होने शर्मिष्ठा से सवाल पूछा- इनमें से किसे हिंदी में विमान परिचारिका कहते हैं? इसका सही जवाब था- एयर होस्टेस। शर्मिष्ठा ने इसका सही जवाब दिया और अमिताभ बच्चन ने बताया कि एयर होस्टेस कई बार यात्रियों पर नाराज भी होती हैं। बिग बी ने बताया कि कई बार एयर होस्टेस मुझसे भी नाराज हो चुकी हैं। इसके बाद अमिताभ ने एक किस्सा शेयर किया।
अमिताभ ने शो में बताया कि एक बार की बात है जब वो फ्लाइट में सफर कर रहे थें और उनके साथ वाला तेज-तेज खर्राटे ले रहा था। इससे विमान के अन्य यात्री परेशान हो गए और उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछा ‘क्या ये आपके साथ हैं?’ अमिताभ जरा सा डरे कि कहीं उन्हें डांट ना पड़ जाए।
वहीं इतना ही नहीं बाद में अमिताभ ने जवाब में नहीं कहा और वे बच गए। शर्मिष्ठा डे पटना में पब्लिक सेक्टर बैंक में काम करती हैं। शर्मिष्ठा मूलत: बंगाल की रहने वाली हैं। हालांकि अभी वो पटना में रह रही हैं। अमिताभ बच्चन का ये किस्सा आज से पहले आपने कभी नहीं सुना होगा, इस शो को लोग बिग बी के कारण ही पसंद करते आ रहे हैं क्योंकि इसके जरिए वो बिग बी से मिल पाते हैं और उनके बारे में जान पाते हैं इतना ही नहीं एक झटके में मोटी रकम भी जीतकर जा सकते हैं बस देर है तो हॉट सीट पर एक बार आने की फिर आप भी करोड़पति बन सकते हैं। इसलिए ये शो आज भी टीआरपी के मामले में टॉप लिस्ट में शामिल रहता है।