अक्षय को इस फिल्म के लिए मिली चेतावनी, नहीं मानी बात तो जाना पड़ेगा कोर्ट

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार आए दिन चर्चा में बने रहते हें कभी अपने फिल्मों को लेकर तो कभी अपने स्टंट को लेकर, वहीं यह भी सच है कि इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस करती है। वहीं आजकल ये एक के बाद एक फिल्में दे रहे हैं, हाल ही में उन्होने पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बन रहे फिल्म में काम करने का विचार किया है लेकिन इसी बीच बॉलीवुड स्टार अक्षय को पूर्व दस्यु सरदार मलखान सिंह ने चेतावनी दी है। दरअसल उन्होने कहा है कि 12वीं सदी के अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे एक्टर-प्रोड्यूसर अक्षय कुमार को उस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और अगर ऐसा हुआ तो उनको कोर्ट का चेहरा भी देखना पड़ सकता है।

राजपूत शूरवीर राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं और मलखान सिंह का कहना है कि उनके पूर्वज खेत सिंह को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया जाए। उनका कहना ये भी है कि अगर अक्षय ने ऐसा नहीं किया तो वे जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। मलखान के मुताबिक खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के दरबार के मुख्य लोगों में से एक थे।

मलखान की माने तो अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्में में पृथ्वीराज के सामंत और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्थित गढ़ कुंडार के किले की स्थापना करने वाले महाराज खेत सिंह को नहीं भूलना चाहिए और तो और इस कहानी में उनकी अहम भूमिका को भी दर्शाना चाहिए। मलखान ने कहा कि अगर फिल्म निर्देशक व प्रोड्यूसर इस बात का ध्यान रखकर फिल्म बनाएंगे तभी हम उसपर रोक नहीं लगाएंगे वरना हम इसके लिए अदालत की शरण लेने के लिए बाध्य हो सकते हैं।

धौरहरा से इसी वर्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके मलखान सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।बताया जाता है कि ये उस जमाने में बीहड़ों में धाक रखने वाले मलखान सिंह ने कहा कि वो डकैत नहीं थे, बल्कि बागी थे।

इनका कहना है कि वो अभी हाल के परिस्थितियों और समय पर इंसाफ न मिलने के वजह से बागी हो गए हैं। यह भी बता दें कि इतिहास पर बनने वाली कई फिल्मों पर मूल कहानी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगता रहा है। इनमें मुगले आजम, पद्मावत समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। अपने 52वें जन्मदिन यानी 9 सितंबर, 2019 को अक्षय कुमार ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि वो ‘पृथ्वीराज’ नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं और इस बात का ऐलान हुआ फिल्म के पहले टीज़र के साथ।वहीं आपको बता दें ये फिल्म अगर आती है तो बेहद जबरदस्त रिसपॉन्स मिलेगा।

अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज में राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 की दिवाली पर आएगी। इसके अलावा अक्षय हाउसफुल फ्रेंचाइजी की फिल्म हाउसफुल 4, डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, करण जौहर की गुड न्यूज, फिल्म बच्चन पांडे और लक्ष्मी बॉम्ब में काम कर रहे हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड