बड़े काम की चीज होती है फिटकरी, बस यहां रख दें सारी समस्या भाग जाएगी दूर

हम सभी के घरों में कई सारी चीजें ऐसी पड़ी रहती हैं जिन्हें हम बेकार समझ जाते हैं लेकिन वो बड़े ही काम की होती है। इनमें से ही एक चीज है फिटकरी जो कि लगभग हम सभी के घरों में देखने को मिल जाता है। हममें से कई लोग ऐसे है जो इसका प्रयोग थोड़ा बहुत घरेलू उपायों में तो करते हैं लेकिन ये अन्य कई सारे काम भी करता है जिससे आपके जीवन की समस्या का हल भी मिल सकता है। फिटकरी के इन फायदो से आप अनजान होंगे और ये फायदे आपके घर की शांति व सुख-समृद्धि से जुड़े हैं। लेकिन हां इसके लिए आपको जरूरी है कि आप फिटकरी का कुछ इस तरह इस्‍तेमाल करें, हालांकि कई लोग इसे अंधविश्वास का तर्क देते हैं लेकिन ज्योतिष व वास्‍तु शास्त्र में अगर विश्वास रखते हैं तो वहां इसकी चर्चा की गई है। तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जो अपने आप में काफी महत्व रखते हैं।

घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए हम फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं, बस जरूरत है कि इसके लिए आप किसी शीशे की प्लेट में फिटकरी के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े खिड़की या दरवाजे या बालकनी के पास रख दें और उन्हें हर महीने नियम से बदलते रहें तो वास्तुदोष से मुक्ति मिल सकती है।

इतना ही नहीं अगर आपके घर के बाथरूम की दिशा सही नहीं है या फिर किसी तरह का वास्तुदोष है तो आप बाथरूम में खड़े नमक या फिटकरी से भरा एक कटोरा रख दें ऐसा करने के बाद आपको हर माह इस कटोरे के नमक या फिटकरी को बदलते रहना होगा। माना जाता है कि हवा में मौजूद नमी के साथ-साथ यह नमक आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को भी अपने अंदर समाहित कर लेता है।

इतना ही नहीं कहा तो यह भी जाता है कि अगर परिवार के सदस्यों में काफी अनबन हो रही है तो ऐसे में परिवार का मुखिया अगर रात को अपने पलंग के नीचे एक लोटा पानी रख दे और सुबह गुरुमंत्र अथवा ईष्टदेव के नाम का उच्चारण करके वह जल पीपल को चढ़ाए। ऐसा करने से पारिवारिक कलह दूर हो सकते हैं और घर में शांति का वास होगा।

इसके अलावा बता दें कि अगर आपका व्यापार में मंदी छाई है या फिर आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप अपने दुकान या प्रतिष्ठान के मेन गेट पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें ऐसा करने से बिजनेस में लगातार बढ़ोत्तरी होगी।

इतना ही नहीं आपको बताते चलें कि अगर मन में धन प्राप्ति की इच्छा है तो हर रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो लाभ होगा। इसके अलावा आप कभी कभार फिटकरी के पानी से स्नान भी करें।

कहा जाता है कि बुरे स्वप्न दोष से भी फिटकरी निजात दिलाता है, इसके लिए आपको पीडित व्यक्ति के बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखना होगा।

हालांकि इन सबके अलावा फिटकरी के अंदर कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे वो रोगों को भी दूर कर सकता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड