इस बार नवरात्र के 9 दिनों में बन रहे हैं कुल 8 शुभ संयोग, माता रानी बरसाएंगी विशेष कृपा

हिंदू धर्म के त्योहारों में नवरात्र का अपना अलग ही महत्व है, तभी तो हर कोई इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करता है। नवरात्रि के दौरान हर कोई माता रानी की भक्ति सच्चे मन से करता है। हर भक्त की मनोकामना भी माता रानी पूरी करते हैं। वैसे तो साल में चार बार आता है लेकिन शारदीय नवरात्र का महत्व सबसे ज्यादा होता है ये देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के इन 9 दिनों में माता के 9 रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए काफी महत्व रखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुछ शुभ संयोग इस नवरात्रि के दिनों को और भी ज्यादा खास बना रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इन 9 दिनों में कौन कौन से बन रहे शुभ संयोग ….

1.  सबसे पहले बात करते हैं नवरात्र के पहले दिन की जो कि 29 सितंबर है, इस दिन प्रतिपदा तिथि में भक्त अपने घर के पूजा स्थान में कलश की स्थापना की जाएगी, पर यह भी बता दें कि इस बार कलश स्थापना काफी शुभ मुहूर्त में होगी। बताया जा रहा है कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और द्विपुष्कर नामक सभी शुभ योग बन रहे हैं ऐसे में कलश स्थापना का मुहूर्त भी काफी समय तक रहेगा। वहीं घटस्थापना का समय 29 सितंबर को सुबह 05:53 से सुबह 07:14 तक की जा सकेगी। दोपहर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:25 से 12:12 तक रहेगा।

2.  वैसे तो यह त्योहार कुल 9 दिनों का होता है जिसके बाद दसवें दिन देवी मां का विसर्जन किया जाता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन 9 दिनों के तिथियों में क्षय होने के कारण कई बार दिन कम हो जाते हैं। पर इस बार एक विशेष बात यह भी है कि इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक मनाई जायेगी और 10 वें दिन देवी की विदाई होगी। यानी 29 सितंबर से ये पर्व आरंभ होकर 7 अक्टूबर तक रहेगा और 8 अक्टूबर को देवी वसर्जन होगा।

3.  अगर बात करें कलश स्थापना की तो इस दिन शुक्र ग्रह का उदय होना अपने आप में बेहद शुभ फलदायी है। शुक्र का उदित होना भक्तों के लिए सुख-समृद्धि दायक रहेगा। भक्त इस नवरात्र के दिनों में माता की उपासना करके अपनी आर्थिक परेशानी दूर कर सकते हैं। इस दिन बुध का शुक्र के घर तुला में आना भी शुभ फलदायी है।

4.  आपको बताते चलें कि इस बार नवरात्रि का आरंभ रविवार के दिन हो रहा है और इसका समापन मंगलवार को होगा। ऐसे में नवरात्रि में दो सोमवार और दो रविवार आने वाले हैं। नवरात्र में दो सोमवार का होना शुभ फलदायी माना गया है।

5.  कहा जा रहा है कि इस बार के नवरात्र के शुरूआत में हस्त नक्षत्र में होने के कारण इस नक्षत्र में ही कलश स्थापित किया जाएगा। हस्त नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में शुभ माना गया है। इस नक्षत्र को ज्ञान, मुक्ति और मोक्ष प्रदान करने वाला माना जाता है। जिस कारण इस नक्षत्र में घटस्थापना कर पूजा का संकल्प लेना शुभ फलदायी रहेगा।

6.  बताया जा रहा है कि नवरात्र के नवरात्र के दूसरे दिन 30 सितंबर को और चौथे दिन यानी 2 अक्टूबर को अमृत सिद्धि नामक शुभ योग बन रहा है ऐसे में अगर आप इस दौरान मां की उपासना या प्रार्थना करते हैं तो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

7.  इस साल नवरात्र के 3 दिन रवियोग बनेंगे, ये योग तीसरा दिन यानी 1 अक्टूबर को, छठे दिन यानी 4 अक्टूबर और 7वें दिन यानी 5 अक्टूबर को बनेगा जो कि 8 अक्टूबर को भी रहेगा और इसी योग में विजयादशमी का त्योहार भी मनाया जाएगा। इस योग में देवी मैया का विसर्जन भी होगा।

8.  वैसे बताया तो यह भी जा रहा है कि इस नवरात्र के दौरान 4 सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं। ऐसे में साधकों को सिद्धि प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड