दोस्तों बॉलीवुड में जो एक बार चला जाता है फिर उसे बाहर की दुनिया अच्छी नही लगती है. चकाचौंध से भरी ये दुनिया सभी को अच्छी लगती है. हर समय कैमरों से घिरे रहना और लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बनना सितारों का रोज का काम है. बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहाँ हर कोई जाना चाहता है लेकिन यहाँ जाने का मौका बहुत कम लोगो को मिलता है. एक समय हुआ करता था जब किसी को भी फिल्मो में आसानी से काम मिल जाता था लेकिन अब ऐसा नही है. अब बॉलीवुड में काम पाना इतना आसान नही है इसके लिए काफी मेहनत करनी पडती है. बॉलीवुड के सितारे जब भी कहीं बाहर जाते है तो लोग उनके पीछे लग जाते है. कई बार तो सितारे भी खुद उनसे परेशान होने लगते है. ऐसा ही कुछ अजय देवगन के साथ बीते दिनों हुआ है.
अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे बड़े फेमस सितारों की गिनती में आते है. अजय के करोड़ो फैन्स है जो उनकी एक झलक देखने को तरसते है इसलिए अगर अजय कहीं बाहर जाते है तो लोगो की भीड़ उन्हें घेर लेती है. अजय का बॉलीवुड का सफर काफी अच्छा रहा है. उन्होंने काफी सारी हिट फिल्मो में काम किया है. अजय एक ऐसे एक्टर है जोकि रातो रात स्टार बन गये थे. अजय की लास्ट फिल्म दे दे प्यार थी जिसमे उन्होंने अपने से आधिक उम्र की लडकी के साथ अफेयर चलाया था. ये फिल्म काफी कॉमेडी से भरी हुई थी. इसके बाद अजय की कोई फिल्म रिलीज नही हुई लेकिन अब उनकी तानाजी फिल्म रिलीज होने वाली है.
फिल्म के सिलसिले में अजय देवगन हाल ही में अजमेर गये थे. अजय अपने बेटे युग के साथ रोड पर चल रहे थे कि उन्हें देखकर लोगो ने उनके चारो तरफ भीड़ बना ली. ऐसे में अजय के बेटे युग जोकि उनका हाथ पकड़े चल रहे थे भीड़ में कहीं खो गये. ये सब देखकर अजय देवगन को गुस्सा आ गया और वे पब्लिक पर चिल्लाने लगे. जब वे पब्लिक पर चिल्ला रहे थे तो किसी ने उनका विडियो बनाकर पोस्ट कर दिया. अजय का गुस्सा वाला ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विडियो में अजय का गुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा है. वे भीड़ पर भडकते हुए उनपर चिल्ला रहे है.
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अजय ने अपना आपा खो दिया. जाहिर सी बात है अजय की जगह अगर कोई और पिता भी होता और उसका बच्चा भीड़ में खो जाए तो हर बाप अपने बेटे के लिए चिलायेगा ही. अजय देवगन ने विडियो में टोपी पहनी है और साथ ही काले रंग का साफा भी पहना हुआ है. विडियो में दिखाया गया है अजय अपने बेटे युग के साथ दरगाह से बाहर निकल रहे थे इतने में सैंकड़ो की भीड़ उनके साथ फोटो लेने के लिए पहुँच गयी. लोगो की इतनी भीड़ देखकर अजय तो आराम से उससे निकल जाते है लेकिन उनका बेटा युग भीड़ में रह जाता है. बेटे को भीड़ में फंसा देखकर अजय को गुस्सा आता है और वे लोगो पर चिल्लाना शुरू कर देते है.