दोस्तों आजकल की बढती महंगाई में कोई भी एक से ज्यादा बच्चे नही चाहता है. लेकिन कई बार हमारे न चाहते हुए भी गर्भ ठहर जाता है. ऐसा अधिकतर लोगो के साथ हो जाता है. ये बात आजकल के नौजवानों की भी है. शादी से पहले ही सब लोग एक दुसरे को पूरी तरह से अपना लेते है. इस बीच बहुत सारे लोगो से ये गलती हो जाती है कि वे लडकियों को गर्भवती बना देते है. गर्भ को रोकने के लिए फिर उन्हें गर्भनिरोधक गोलियों का सहारा लेना पड़ता है. जब हम दवाइयां खा लेते है उसके बाद भी इसकी कोई गारंटी नही होती है कि आपका गर्भ रुक ही जाये कई बार दवाइयां अपना असर नही करती है और गर्भ ठहर जाता है. लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नही है वैज्ञानिको ने इसका भी समाधान निकाल लिया है .
दरअसल वैज्ञानिको ने एक नई रिसर्च की है जिसके मुताबिक उन्होंने एक ऐसा मामूली सा बैंडेज बनाया है जो किसी भी महिला के अनचाहे गर्भ को रोक सकता है. जो काम पहले दवाइयां करती थी वो अब ये मामूली सा बैंडेज करने लगा है. आपको बता दें कि ये खोज जोर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिको ने की है. इंसानों से पहले इसका प्रयोग सबसे पहले चुंहो पर किया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा. चुंहो के बाद इसका टेस्ट महिलाओं पर भी किया गया जिसका रिजल्ट भी सही निकला.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैज्ञानिको ने एक ऐसा कॉण्ट्रासेप्टीव निकाला है जोकि ठीक कॉण्ट्रासेप्टीव पिल्स की तरह ही काम करता है. क्योंकि ये पैच त्वचा से एकदम चिपक जाता है उसके बाद धीरे धीरे 30 दिनों तक महिलाओं के खून में एक कॉण्ट्रासेप्टीव ड्रग्ज छोड़ता है. देखने में ये बैंडेज बिलकुल छोटे से आकर वाला एक ऐसा डिवाइस है जिसमे छोटी छोटी कुछ सुइयां लगी है. ये जैसे ही स्किन को टच करती है वैसे ही उससे कॉण्ट्रासेप्टीव निकालना शुरू कर देती है. इस बैंडेज में लगी ये सुइयां शरीर में एक दवा रिलीज करने का काम करती है. इस तरह का बैंडेज आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. लेकिन ये महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है.
पुराने समय में ये सब चीजे नही हुआ करती थी लेकिन अब लगातार वैज्ञनिक एक के बाद एक नई ऐसी रिसर्च करने लगे है जिसमे लोगो को फायदा ज्यादा हो. आज के इंसान के पास हर तरह की सुख सुविधा है. व्यक्ति खुद काम न करके दुसरो पर ज्यादा निर्भर रहने लगा है. ऐसे में लोग अपने शरीर को किसी भी तरह का कष्ट नही देना चाहते है फिर चाहे वह लड़का हो या फिर लडकी ही क्यों न हो. पहले की अपेक्षा अब लोग एक से 2 बच्चो में ही परेशान ही जाते है लेकिन एक वो समय भी था जब किसी महिला के 15 से 16 बच्चे हुआ करते थे. उस समय आबादी कम थी इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करते थे लेकिन अब महंगाई ज्यादा है जिसको देखकर लोगो को एक बच्चा पालना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए अधिकतर महिलाएं पेट में ठहरे गर्भ को गोलियों द्वारा
खत्म करती है