दोस्तों बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री रेखा जितनी खुबसूरत 80 के दशक में हुआ करती थी उतनी ही खुबसूरत वे आज भी दिखाई देती है. रेखा पुराने समय की उन अभिनेत्रियों में से एक है जो अपनी खुबसूरती के कारण करोड़ो दिल की धडकन हुआ करती थी. रेखा ने बहुत सारी फिल्मो में काम किया है. लेकिन इस समय वे फिल्मो में काम नही कर रही है. उन्होंने बॉलीवुड तो छोड़ दिया है लेकिन फिर भी वे पार्टियों या फिर फंक्शन में सबसे ज्यादा चमकती हुई नजर आती है. रेखा ने अपने हाई लाइफस्टाइल लेवल को मेंटेन रखा है. रेखा भले ही फिल्मो में काम नही कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी वे करोड़ो रूपये कमा लेती है. आज हम आपको बताएँगे कि बिना फिल्मो में काम किये और विज्ञापन में काम किये रेखा अपना घर खर्च कैसे चलाती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा करोड़ो की मालकिन है. रेखा की सेविंग इन्वेस्टमेंट और प्रोपर्टी की कीमत 25 अरब रूपये है. रेखा ने फिल्मो से दूरियां बना ली है लेकिन वे राज्यसभा संसद की सदस्य भी है जिसमे उनकी एक महीने की सैलरी 65 लाख रूपये है. रेखा के पास बहुत सारी प्रोपर्टी है और उनमे से रेखा ने दक्षिण भारत और मुंबई की सम्पति को रेंट पर दे रखा है. यहाँ से भी उन्हें करोड़ो रूपये मिल जाते है. रेखा अभी बैंडस्टैंड एरिया में स्थित खुबसूरत कीमती बंगले में रहती है. रेखा ने अपनी पूरी जिन्दगी की कमाई को सेविंग करके रखा हुआ है.
खुद एक इन्टरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि वे जिस समय उन्होंने फिल्मो में काम करना शुरू किया था तो उस समय के पैसो को भी उन्होंने सेविंग किया है और आज उसपर उन्हें लाखो का ब्याज मिलता है. रेखा बहुत सोच समझकर पैसा खर्च करती है. रेखा एक ब्रैंड एंबैसडर भी है और वे कई इवेंट्स के दौरान स्टोर ओपनिंग पर जाती है. यहाँ से भी उनकी बहुत अच्छी खासी कमाई हो जाती है. रेखा की जब भी बात की जाती है तो उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप जुड़ जाता है. अब ऐसा भले कैसे हो सकता है कि रेखा का नाम आये और अमिताभ बच्चन की याद न आये.
रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर बहुत सालो से बाते की जा रही है. दोनों के बीच कोई बातचीत नही होती है लेकिन फिर भी मीडिया द्वारा ऐसी कोई न कोई खबर सुनने को मिल जाती है जो इन दोनों को फिर से आपस में जोड़ लेती है. शुरू शुरू में रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. दोनों के लाखो के हिसाब से फैन भी बन गये थे. लेकिन जैसे ही ये दोनों अलग हुए इन्होने कभी एक साथ फिल्म नही बनाई. अमिताभ बच्चन और रेखा को एक साथ फिल्म में काम करते हर कोई देखना चाहता है लेकिन अफ़सोस दोनों ही एक दुसरे के साथ काम नही करना चाहते है.
रेखा इस समय इतना पैसा कमा रही है कि उन्हें फिल्मो में काम करने की कोई जरूरत नहीं है. वे आराम से अपने घर का खर्च उठा लेती है.