बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन को भारत का हर शख्स अच्छी तरह से जानता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते। 2 अप्रैल 1969 में जन्मे अजय देवगन का बचपन का नाम विशाल देवगन था। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन हैं, जो कि हिंदी फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफर थे और इनकी मां वीणा एक फिल्म निर्माता थीं।
अजय देवगन को फिल्मों में एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता है। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक्शन डायरेक्टर थे जिसकी बदौलत अजय देवगन का शौक पहले से ही स्टंट करने का था। अजय देवगन ने फिल्मों में एंट्री धमाकेदार तरीके से की थी। जी हां, उनकी एंट्री शायद ही कोई भुला पाया होगा। जब अजय देवगन दो बाइक पर पैर रखकर एंट्री करते थे।
अजय देवगन ने लगातार एक्शन हीरो के रूप में कार्य किया है और तमाम फिल्मों में खुद को बतौर एक्शन हीरो के रूप में साबित कर चुके हैं। अब इसी परंपरा को उनका बेटा युग आगे बढ़ा रहा है। अजय देवगन का बेटा अभी 11 साल का है परंतु इस छोटी सी उम्र में वह इतना खतरनाक स्टंट करता है कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं।
आपको बता दें कि अजय देवगन के बेटे युग प्रोफेशनल एक्शन भी कर सकते हैं। इसके लिए वह विशेष तैयारी करते हैं और कड़ी मेहनत भी करते हैं। सोशल मीडिया पर अजय देवगन के बेटे युग के कई स्टंट वीडियो वायरल हुए हैं, जिसको देखने के बाद लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इतनी छोटी उम्र में ही युग खतरनाक स्टंट करते हैं।
अजय देवगन भी खुद अपने बेटे युग के एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो शेयर कर चुके हैं। वीडियो में यह जिम के अंदर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इसमें कुछ लाजवाब जिमनास्टिक मूव्स किए हैं। जो भी युग के इन स्टंट वीडियो को लोग देखते हैं वह तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि मोदी जी भी एक बार युग के स्टंट की तारीफ कर चुके हैं।
अजय देवगन के बेटे युग का स्टंट वीडियो देखने के बाद तो लोग कई बार उनकी तुलना टाइगर श्रॉफ से भी कर देते हैं। वह कहते हैं कि युग इतनी छोटी सी उम्र में इतनी लाजवाब स्टंट कर रहा है, तो बड़ा होकर यह टाइगर श्रॉफ को भी मात दे देगा। यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम, युग के बहुत सारे इस प्रकार के स्टंट वीडियो देखने को मिलते हैं।
Yug Devgan challenges Young India for #HumFitTohIndiaFit Fitness Challenge.@narendramodi @Ra_THORe pic.twitter.com/tNbMvUciwU
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 28, 2018
अजय देवगन की पर्सनल लाइफ पर नजर डाल लेते हैं। अजय देवगन ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल से शादी की है। इन दोनों की मुलाकात 1995 में फिल्म “हलचल” के सेट पर हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि यहीं से अजय देवगन और काजोल के प्यार की शुरुआत हुई थी।
कुछ समय तक चोरी छुपे यह प्यार करते रहे और बाद में 1999 में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से दोनों ने विवाह कर लिया। मौजूदा समय में अजय देवगन और काजोल दो बच्चे न्यासा और युग के माता-पिता हैं और यह दोनों अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी समय व्यतीत कर रहे हैं।