फिल्मी दुनिया के सितारों की तरह ही उनके बच्चे भी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं और वही बात करें बॉलीवुड की तो बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स मौजूद है जिनकी पापुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है| सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को लेकर तो अक्सर ही खबरें सामने आती रहती है परंतु आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी के बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं | तो आइए जानते हैं म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ मशहूर सिंगर के बच्चे वर्तमान समय में कहां है और क्या करते हैं
अनु मलिक
हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की दो बेटियां हैं जिनका नाम अदा मलिक और अनमोल मलिक है| बात करें अनु मलिक की बेटियों के प्रोफेशन की तो इनकी बेटी अनमोल ने अपना कैरियर म्यूजिक इंडस्ट्री ने बनाया है और वह एक सिंगर है| वही अनु मलिक की बेटी अदा पेशे से एक फैशन डिजाइनर|
अलका याग्निक
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर अलका याग्निक की बेटी का नाम सायशा कपूर है| सायशा कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए की डिग्री हासिल की है और फिलहाल सायशा कपूर मुंबई में अपना खुद का रेस्टोरेंट्स चलाती है और इनकी रेस्टोरेंट का नाम Boveda Bristro है | अलका याग्निक की बेटी सायशा कपूर की शादी हो चुकी है और वह अपने फैमिली और कैरियर को बहुत ही शानदार तरीके से मैनेज कर रही है|
लकी अली
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर लकी अली ने अपनी लाइफ में तीन शादियां की है और तीन शादियों से लकी अली 5 बच्चों के पिता बने हैं| लकी अली को पहली पत्नी और दूसरी पत्नी से दो दो बच्चे हुए थे और वही इनकी तीसरी पत्नी से एक बेटा हुआ है| लकी अली की बेटी तस्मिया ने भी सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है और उन्हें भी अपने पिता की तरह ही गाना गाने का बेहद शौक है|
सुनिधि चौहान
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया था और इन दिनों सुनिधि चौहान अपने बेटे के साथ अपना मदरहुड एंजॉय कर रही है| बता दे सुनिधि चौहान ने अपने लाइफ में दो शादियां रचाई हैं जिसमें से पहली शादी इन्होंने बॉबी खान से की थी परंतु शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद सुनिधि चौहान ने हितेश सोनिक के साथ दूसरी शादी रचाई है|
सोनू निगम
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बेटे का नाम निवान निगम है | निवान की क्यों तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होती रहती हैं और वही अभी से ही निवान के अंदर सिंगर बनने के सभी गुण साफ नजर आते हैं| हालांकि सोनू निगम ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपने बेटे को सिंगर बिल्कुल भी नहीं बनाना चाहते और उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा भले ही पैदाइशी सिंगर है लेकिन उसे दूसरी चीजों में भी काफी इंटरेस्ट है और अब उसका नाम यूएई के टॉप मोस्ट गेमर्स में भी शामिल हो चुका है|
आतिफ़ असलम
पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर आतिफ असलम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्लेबैक सिंगिंग करके काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है| वही आतीफ असलम दो बेटों के पिता बन चुके हैं|
कुमार सानू
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर कुमार सानू ने अपनी लाइफ में दो शादियां रचाई है जिसमें से इनकी पहली पत्नी का नाम रीता भट्टाचार्जी है| पहली शादी से कुमार सानू तीन बेटों के पिता बने हैं जिनका नाम जान, जीको और जैसी है| वही टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 में कुमार सानू के बेटे जान सानू कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे| बता दे कुमार सानू ने दूसरी शादी सोनाली भट्टाचार्जी के साथ की है और इस शादी से वह दो बेटियों के पिता बने हैं और इनकी बेटियों का नाम शैनन और एन्ना है.
शंकर महादेवन
बॉलीवुड के दिग्गज गायक शंकर महादेवन दो बेटों के पिता है और इन के बड़े बेटे का नाम सिद्धार्थ और छोटे बेटे का नाम शिवा महादेवन है| शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ पेशे से एक म्यूजिक कंपोजर है|
उषा उत्थुप
बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप 2 बच्चों की मां है | इनके बेटे का नाम सनी है और बेटी का नाम अंजली है| वही ऊषा उत्थुप की बेटी अंजलि को भी अपनी मां के ही तरह सिंगिंग का बेहद शौक है और वह सिंगर बनना चाहती है|
पंकज उदास
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर पंकज उदास दो बेटियों के पिता है और इनकी बेटियों का नाम रीवा और नायाब उदास है| बता दे अभी हाल ही में पंकज ने अपनी बेटी नयाब उदास की बहुत ही ग्रैंड तरीके से शादी रचाई थी|