जब तलाक के बाद अमृता सिंह ने मांगी थी इतनी मोटी रकम, तब सैफ अली खान बोले थे- मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सैफ अली खान एक ऐसे अभिनेता है, जिनका पारिवारिक संबंध नवाबों के खानदान से है। अगर वह चाहते तो उन्हें कुछ विशेष करने की जरूरत भी नहीं पड़ती परंतु उन्होंने अपने दम पर अपना करियर खड़ा किया है। सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनिया भर में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है।

सैफ अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहे हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी। यह शादी काफी चर्चित थी। इसके पीछे दो खास कारण थे।

पहला कारण ये है कि अमृता सिंह तब इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री थीं और उन्होंने स्ट्रगलर सैफ अली खान से शादी की थी और दूसरा कारण यह था कि उम्र में सैफ अली खान अभिनेत्री अमृता सिंह से काफी छोटे थे। जी हां, जिस समय अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी हुई थी उस दौरान सैफ अली खान की उम्र 21 साल की थी। वहीं अमृता सिंह की उम्र 33 साल की थी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने घरवालों की नाराजगी और उम्र को दरकिनार करते हुए दुनिया से छुपकर शादी कर ली। शादी के बाद यह दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है।

आपको बता दें कि शादी के कुछ साल बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह कि शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां खड़ी होने लगीं और इन दोनों का रिश्ता तलाक तक जा पहुंचा। आखिर में इन दोनों ने ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। साल 2004 में शादी के पूरे 13 साल के बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए परंतु तलाक के बाद ही सारी बात खत्म नहीं हुई थी।

अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देखें तो जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लिया तो उसके बाद तलाक के एवज में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से भारी भरकम एलिमनी की डिमांड की थी। ऐसा बताया जाता है कि अमृता सिंह ने बतौर एलिमनी सैफ अली खान से 5 करोड़ रुपए मांगे थे। इतना ही नहीं बल्कि बेटे इब्राहिम अली खान के 18 साल के होने तक हर महीने एक लाख रुपए भी सैफ अली खान को देने थे।

सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान एलिमनी से जुड़े हुए सवाल पर यह बताया था कि “मेरे पास इतने पैसे नहीं है। मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं। लेकिन मैंने फिर भी उससे वादा किया है कि मैं उसे यह सब दूंगा, चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत करनी पड़े।”

बताते चलें कि अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर से साल 2012 में दूसरी शादी कर ली थी। शादी के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर दो बच्चों के माता-पिता बने। पहले बेटे का जन्म 2016 में हुआ था, जिसका नाम तैमूर अली खान है। वहीं दूसरे बेटे (जेह) का जन्म 21 फरवरी 2021 को हुआ था।

 

 

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड