बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों खुद की फिल्मों से ज्यादा अपने बच्चों की कारस्तानी और फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उनकी बेटी सारा अली खान जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही है। वही उनके बेटे इब्राहिम अली खान अभी फिल्मों से दूर है। लेकिन खबरों की माने तो बहुत जल्द ही वह फिल्मों से डेब्यू कर सकते हैं। गौरतलब है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम कई दिनों से टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी से जोड़ा जा रहा है। अब इन खबरों पर अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री पलक तिवारी के अफेयर की खबरें पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बन रही है लेकिन अब पहली बार एक्ट्रेस ने खुद ही इन खबरों पर सामने आकर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल उनके पास प्यार के लिए जरा भी समय नहीं है।
गौरतलब है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही है। ऐसे में उन्होंने इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की खबरों पर सफाई दी है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बताया कि वह 2 फीचर फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त है और फिलहाल उनके जीवन में एकमात्र लक्ष्य उनका काम ही है और इससे वह काफी खुश है। एक निजी न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, प्यार के बारे में कभी भी केलकुलेशन और भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। फिलहाल मेरा काम मेरी प्राथमिकता है। करियर के हिसाब से यह मेरे लिए काफी क्रुशल समय है। इसीलिए मैं सिर्फ काम पर फोकस करना चाहती हूं।
गौरतलब है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को पिछले साल एक साथ एक कार में देखा गया था। इस दौरान जब पलक तिवारी की तस्वीर लेनी चाहि तो वह खुद को अपने हाथों से छुपा रही थी। इस किस्से के बाद इब्राहिम ने पलक के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की थी। इब्राहिम अली खान ने कहा था कि उनकी पलक से कभी कबार बात होती है, लेकिन वह अभी किसी को भी डेट करने के मूड में नहीं है। वहीं दूसरी तरफ एक इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने कहा था कि हम दोनों सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं। दरअसल यह सब सिर्फ एक अनुमान था। इसी वजह से मैंने इस पर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया। क्योंकि यह सब मेरे लिए काफी अजीब था।
पलक तिवारी के काम के बारे में बात करें तो उनकी कई फिल्में आने वाली है। वे ‘रोजीः द सेफ्रन चैप्टर’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। रिपोर्ट की माने तो, वह वरुण धवन के साथ भी एक फिल्म के करेंगी। इस बीच, पलक सलमान खान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रख रही है। यह एक्शन ड्रामा, 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।