बॉलीवुड का वो एक्टर जो ऋतिक को डांस और लुक में देता था टक्कर, आज जी रहा ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिनका डेब्यू तो बड़ा शानदार हुआ था, लेकिन समय के साथ उनकी चमक फीकी पड़ती गई ,और आज यह हाल है कि कई लोग उन सितारों को पहचान भी नहीं पाते। बॉलीवुड में ऐसे तो कई नाम है लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं उनका नाम है हरमन बावेजा। हरमन बावेजा अपनी डेब्यू फिल्म में बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए थे। गौरतलब है कि अभिनेता हरमन बावेजा ने वर्ष 2008 में फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस समय की काफी महंगी फिल्म थी। हरमन बावेजा की स्टाइल अभिनय और डांस देखकर लोग उनमे अगले सुपरस्टार को ढूंढने लगे थे। इतना ही नहीं उनके लुक के कारण लोग उनकी तुलना अभिनेता ऋतिक रोशन से करने लगे थे।

मीडिया में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी अफेयर की खबरें भी खूब छाई रहती थी। उसी समय में अभिनेता हरमन बावेजा अपने काम से ज्यादा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने अफेयर के चलते ज्यादा जाने जाते थे। खबरों की माने तो इन दोनों का रिलेशनशिप तकरीबन 2 साल तक चला। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरमन बावेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि लगातार फिल्म्स में काम करने की वजह से बहुत टेंशन में थे और इसी वजह से प्रियंका चोपड़ा को समय नहीं दे पा रहे थे। जिस वजह से अभिनेत्री नाराज हो गई और दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। आपको बता देगी हरमन बावेजा के पिता हैरी बावेजा एक मशहूर फिल्म निर्माता है। फिर भी उनका कैरियर कुछ फिल्मों तक ही सीमित रह गया।

हरमन की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी। वही प्रियंका चोपड़ा ने उनकी शुरुआती 2 फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘व्हाट्स योर राशी’ में अभिनय किया था। लेकिन उनका स्टारडम उन्हें सफल बनाने में नाकामयाब रहा। 42 साल के हो चुके हरमन ने फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद कुछ समय तक फिल्मों से दूरी बना ली। इसके बाद 5 साल तक बिना काम किए वह बॉलीवुड पर दोबारा से ‘ढिश्कियाऊं’ फिल्म में दिखाई दिए। यह फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म में सनी देओल, आयशा खन्ना और आदित्य पंचोली जैसे सितारों की मौजूदगी दर्ज थी। बावजूद इसके यह फिल्म सफल नहीं हो पाई।

अपने समय में हरमन अपने लुक और डांस की वजह से काफी तारीफ बटोर रहे थे। लेकिन अभिनय से वह अपनी कोई खास पहचान नहीं बना सके। आज वह गुमनामी की जिंदगी में जीने को मजबूर है। एक निजी अखबार की खबर की माने तो हरमन बावेजा यारियां टू से बड़े पर्दे पर फिर से वापसी करने को तैयार हैं। इस फिल्म में प्रिया प्रकाश वरियर, पर्ल वी पुरी और मिज़ान जाफरी जैसे स्टार्स है। इस फिल्म का पहला पार्ट यारियां को दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि पिछले साल ही हरमन बावेजा शादी कर चुके हैं। अब उनका लुक भी पहले से काफी बदल चुका हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड